पीसीएस परीक्षा 2018 में कुछ सीटें बढ़ाई जा सकती हैं। ये बातें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो अनिरुद्ध यादव ने पीसी बागला महाविद्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. अनिरुद्ध सिंह यादव का कहना है कि इस वर्ष होने वाली परीक्षाओं को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया गया है। सभी परीक्षाएं समय पर कराई जाएंगी और निर्धारित समय पर परिणाम घोषित किए जाएंगे। प्रो. यादव बुधवार को यहां पीसी बागला महाविद्यालय में आयोजित शिक्षा, राष्ट्रीय विकास व राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर आयोजित वर्कशॉप में भाग लेने से पूर्व पत्रकारों से बात कर रहे थे। वर्ष 2018 में पीसीएस की लाखों अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस में कुछ सीटें बढ़ाई जा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार के कहने पर हमारे द्वारा एलटी ग्रेट की परीक्षाएं कराई गई थी। जिसमें दस हजार के लगभग अभ्यार्थी शामिल हुए थे। सभी परीक्षाओं का परिणाम समय पर जारी कर दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपीएससी एक संवैधानिक संस्था है। जहां किसी प्रकार की उठापटक नहीं हो सकती।