ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशVIDEO: जानें, कुलभूषण की फांसी पर रोक लगवाने वाले वकील के बारे में

VIDEO: जानें, कुलभूषण की फांसी पर रोक लगवाने वाले वकील के बारे में

देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और सुप्रीम कोर्ट के वकील हरीश साल्वे को देश के सबसे महंगे वकीलों में गिना जाता हैं। 2015 में एक वेबसाइट पर पेश किए गए अनुमान के मुताबिक साल्वे एक बार कोर्ट में जाने के लिए...

VIDEO: जानें, कुलभूषण की फांसी पर रोक लगवाने वाले वकील के बारे में
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 19 May 2017 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और सुप्रीम कोर्ट के वकील हरीश साल्वे को देश के सबसे महंगे वकीलों में गिना जाता हैं। 2015 में एक वेबसाइट पर पेश किए गए अनुमान के मुताबिक साल्वे एक बार कोर्ट में जाने के लिए 6 लाख रुपए से 15 लख रुपए तक लेते हैं। कहा जा रहा है कि उनकी फीस 30 लाख रुपए प्रतिदिन तक हो सकती है, लेकिन वह कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत में अपने देश का पक्ष रखने के लिए मात्र एक रुपए ले रहे हैं।

बड़े घराने से हैं साल्वे
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, साल्वे कांग्रेस के एक बड़े नेता के बेटे हैं। उनके पिता कई बार मंत्री रह चुके हैं। साल्वे के दादा भी जाने माने वकील रह चुके हैं।

साल्वे हाईप्रोफाइल लोगों के लड़ते हैं केस

रिपोर्ट के अनुसार, साल्वे मुकेश अंबानी और रतन टाटा जैसे हाईप्रोफाइल लोगों के केस लड़ने के लिए जाने जाते हैं। मुकेश अंबानी का उनके भाई अनिल अंबानी से विवाद का केस हरीश साल्वे ने ही लड़ा था। इस केस में अनिल अंबानी की ओर से देश के सबसे वरिष्ठ वकील रामजेठमलानी थे।

मुलायम सिंह यादव, प्रकाश सिंह बादल, ललित मोदी, रतन टाटा और सुनील मित्तल भी हरीश साल्वे के क्लाइंट रह चुके हैं।

ये केस लड़ चुके हैं साल्वे :
2012 में वोडाफोन ने सरकार के खिलाफ 11000 करोड़ केस हरीश साल्वे की मदद से ही जीता था।
सलमान खान को हिट एंड रन केस में बचाने वाले वकील हरीश साल्वे ही थे।
बाबा रामदेव के समर्थकों के खिलाफ एक केस में साल्वे ने दिल्ली पुलिस का पक्ष रख चुके हैं।
साल्वे गुजरात दंगों की पीड़ित बिल्कीस बानों का केस भी लड़ चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें