Terrorist wanted in India killed in PoK had links with Lashkar-e-Taiba - India Hindi News भारत में वांटेड आतंकवादी पीओके में ढेर, लश्कर-ए-तैयबा से था नाता, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Terrorist wanted in India killed in PoK had links with Lashkar-e-Taiba - India Hindi News

भारत में वांटेड आतंकवादी पीओके में ढेर, लश्कर-ए-तैयबा से था नाता

राजौरी जिले के डांगरी गांव में आतंकवादियों के हमले और अंधाधुंध गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे। आतंकवादी वहां आईईडी भी लगा गये थे, जो अगली सुबह फटा था। 

Himanshu Jha एजेंसियां, नई दिल्ली।Sat, 9 Sep 2023 07:13 AM
share Share
Follow Us on
भारत में वांटेड आतंकवादी पीओके में ढेर, लश्कर-ए-तैयबा से था नाता

भारत में वांछित एक आतंकवादी की शुक्रवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मस्जिद के अंदर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा रियाज अहमद उर्फ अबू कासिम एक जनवरी को डांगरी में हुए आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था। राजौरी जिले के डांगरी गांव में आतंकवादियों के हमले और अंधाधुंध गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे। आतंकवादी वहां आईईडी भी लगा गये थे, जो अगली सुबह फटा था।  

अधिकारियों ने कहा कि मूल रूप से जम्मू क्षेत्र का रहने वाला अहमद 1999 में सीमा पार चला गया था। अधिकारियों के अनुसार उसे पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती जिलों में आतंकवाद को दोबारा जिंदा करने वालों में से एक माना जाता था। 

आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर के डीजीपी की सख्त चेतावनी
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पाकिस्तान में रह रहे स्थानीय आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी देते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें सीमा पार भी शांति से रहने नहीं दिया जाएगा। सिंह ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादियों की यहां स्थित संपत्तियों को कुर्क करना पहले ही शुरू कर दिया है और कार्रवाई जारी रहेगी। 

पुलिस प्रमुख ने किश्तवाड़ में एक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ''हम उन गद्दारों (स्थानीय आतंकवादियों) को स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं, जो सीमा पार चले गए हैं और यहां (जम्मू कश्मीर में) आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं, वे शांति से वहां भी नहीं रह सकते क्योंकि हम उन तक पहुंच बनाएंगे और जो लोग यहां से उनका समर्थन कर रहे हैं, उनसे भी सख्ती से निपटा जाएगा।'' 

उन्होंने कहा कि किश्तवाड़, डोडा और रामबन जिलों वाली चिनाब घाटी पूर्व में आतंकवादियों के निशाने पर थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और उन्हें पैर जमाने नहीं दिया जाएगा। सिंह ने कहा, "स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षा बलों द्वारा डोडा-किश्तवाड़ रेंज की कड़ी सुरक्षा की जा रही है। आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश करने वाले बुरे तत्वों को करारा जवाब दिया जाएगा।"