ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपाकिस्तान में ली आतंकी ट्रेनिंग, कनाडा में बैठे-बैठे करवाता था मर्डर; डोजियर में खुली निज्जर की पोल

पाकिस्तान में ली आतंकी ट्रेनिंग, कनाडा में बैठे-बैठे करवाता था मर्डर; डोजियर में खुली निज्जर की पोल

भारतीय एजेंसियों ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का डोजियर तैयार किया है। इसमें उसके आपराधिक रिकॉर्ड का पूरा ब्यौरा है। निज्जर ने पाकिस्तान में जाकर आतंकी ट्रेनिंग ली थी।

पाकिस्तान में ली आतंकी ट्रेनिंग, कनाडा में बैठे-बैठे करवाता था मर्डर; डोजियर में खुली निज्जर की पोल
Ankit Ojhaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 24 Sep 2023 06:39 AM
ऐप पर पढ़ें

कनाडा में अज्ञात लोगों द्वारा मारा गया खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर भारत में रहकर भी आतंकी गतिविधियों में शामिल था। 1996 में वह भागकर कनाडा चला गया। भारतीय एजेंसियों ने निज्जर का डोजियर तैयार कर लिया है। इसमें कहा गया है कि वह 1980 से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। जाली पासपोर्ट के सहारे वह कनाडा गया और वहां लो प्रोफाइल में ट्रक ड्राइवर या फिर प्लंबर बनकर रहने लगा। हथियारों की ट्रेनिंग लेने के लिए वह पाकिस्तान भी गया। कनाडा में रहते हुए उसने पंजाब में कई हमले और हत्याएं करवाई थीं। 

आतंकी ट्रेनिंग लेने गया पाक
निज्जर जालंधनर के भार सिंह पूरा गांव का रहना वाला था। 80 के दशक में वह खालिस्तान कमांडो फोर्स केसाथ काम करता था। वहीं 2012 में निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स के जगतार सिंह तारा के संपर्क में आया। कई हत्या के मामलों में नाम आने की वजह से निज्जर 1996 में ही कनाडा भाग गया था। कनाडा जाने के बाद ही उसका संपर्क पाकिस्तान के खालिस्तानी संगठन केटीएफ के चीफ जगतार से हुआ। 2012 में बैसाखी जत्था का सदस्य बनकर वह पाकिस्तान गया और वहां पूरी आतंकी ट्रेनिंग ली। 

जगतार सिंह तारा के साथ मिलकर निज्जर ने पंजाब में आतंकी हमले कराने की साजिश रची। उसके गैंग में मनदीप सिंह धालीवाल, सरबजीत सिंह, अनुपवीर सिंह और दर्शन सिंह उर्फ फौजी शामिल थे। डोजियर में कहा गया है कि ब्रिटिश कोलंबिया में इन सबको हथियारों की ट्रेनिंग दी गई। 2014 में निज्जर ने सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में भी हमला करवाने की साजिश रची लेकिन वह भारत नहीं पहुंच पाया। उसने अपने मॉड्यूल को पूर्व डीजीपी मोहम्मद इजहार आलम और शिवसेना नेता निशांत शर्मा पर हमला करने को कहा। 

पंजाब के गैंगस्टर अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डाला के साथ भी निज्जर ने काम किया। उसने अर्श को मनोहर लाल अरोड़ा और जतिंदरबीर सिंह अरोड़ा की हत्या करवाने को कहा था। 2020 में मनोहर लाल की उनके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 2021 में निज्जर ने अर्शदीप से उसके ही गांव के पुजारी की हत्या करने को कहा। पुजारी पर हमला हुआ लेकिन वह बच गए। कुल मिलाकर वह कनाडा में बैठे-बैठे ही अपना आतंक पंजाब में फैलाना चाहता था। 

18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में निज्जर की हत्या कर दी गई। अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत पर आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। भारत ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। वहीं कनाडा की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। भारत ने कनाडा के राजनयिक को निष्कासित करने के बाद वीजा सेवा भी निलंबित कर दी है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें