Hindi Newsदेश न्यूज़Terrorist organization The Resistance Front TRF released new hit list against Kashmiri Pandits - India Hindi News

TRF ने कश्मीरी पंडितों के खिलाफ जारी की नई 'हिट-लिस्ट', बैन के एक दिन बाद ही बौखलाया लश्कर का प्रॉक्सी

गृह मंत्रालय के अनुसार, यह समूह (टीआरएफ) 2019 में प्रतिबंधित संगठन लश्कर के प्रॉक्सी के रूप में अस्तित्व में आया था, जो 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों सहित कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

TRF ने कश्मीरी पंडितों के खिलाफ जारी की नई 'हिट-लिस्ट', बैन के एक दिन बाद ही बौखलाया लश्कर का प्रॉक्सी
Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Jan 2023 05:41 PM
share Share

आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने कश्मीरी पंडितों के खिलाफ नई हिट-लिस्ट जारी की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टेरर आउटफिट ने उन लोगों पर हमले करने की वॉर्निंग दी है जिनके नाम इस सूची में हैं। मालूम हो कि TRF की ओर से यह हिट-लिस्ट उस पर गृह मंत्रालय की ओर से प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद ही जारी हुई है। सच्चाई उजागर होने के बाद टीआरएफ खुद को स्थानीय आतंकवादी समूह के रूप में पेश करना चाहता है, जबकि वास्तव में यह पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा की शाखा है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, टीआरएफ आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने, आतंकियों की भर्ती, आतंकवादियों की घुसपैठ और पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में हथियारों व मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ऑनलाइन माध्यम से युवाओं की भर्ती कर रहा है। यह समूह 2019 में प्रतिबंधित संगठन लश्कर के प्रॉक्सी के रूप में अस्तित्व में आया था, जो 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों सहित कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था। टीआरएफ भारत सरकार के खिलाफ आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को उकसाने के लिए सोशल मीडिया मंच का सहारा ले रहा है।

'TRF की गतिविधियां भारत की सुरक्षा के लिए खतरा'
गृह मंत्रालय ने कहा कि शेख सज्जाद गुल टीआरएफ का एक कमांडर है और उसे गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम,1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इस संगठन की गतिविधियां भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा हैं। इसके सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए गए हैं।

लश्कर कमांडर मोहम्मद अमीन उर्फ ​​अबू खुबैब आतंकी घोषित 
मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मोहम्मद अमीन उर्फ ​​अबू खुबैब को आतंकवादी घोषित किया गया है, जो वर्तमान में पाकिस्तान में है। खुबैब सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के अलावा हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति और आतंक के वित्तपोषण में शामिल रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें