ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशTerror funding: एनआईए ने अलगाववादी नेता गिलानी के पोते से पूछताछ की

Terror funding: एनआईए ने अलगाववादी नेता गिलानी के पोते से पूछताछ की

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली की तिहाड़ सेंट्रल जेल में बंद अलगाववादी नेता अल्ताफ अहमद शाह के बेटे अनीस-उल-इस्लाम से आंतकी फंडिंग के मामले में पूछताछ की।  एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी...

Terror funding: एनआईए ने अलगाववादी नेता गिलानी के पोते से पूछताछ की
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 09 Jul 2019 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली की तिहाड़ सेंट्रल जेल में बंद अलगाववादी नेता अल्ताफ अहमद शाह के बेटे अनीस-उल-इस्लाम से आंतकी फंडिंग के मामले में पूछताछ की। 

एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “इस्लाम को एनआईए के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया गया था।”

अनीस-उल-इस्लाम जम्मू एवं कश्मीर के पाकिस्तान में विलय की वकालत करने वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी का पोता है। इस्लाम के पिता ने अलगाववादी नेता की बेटी से शादी की है। 

एनआईए ने इस्लाम के पिता शाह को 2०17 में गिरफ्तार किया था। 

उस पर मई और जुलाई 2०17 में कश्मीर घाटी में हिंसा के लिए आतंकी फंडिंग का मामला दर्ज किया गया था। 

शाह के अलावा एजेंसी ने आफताब हिलाली शाह उर्फ शाहिद-उल-इस्लाम, अयाज अकबर खांडे, फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह, राजा मेहराजुद्दीन कलवाल और बशीर अहमद भट उर्फ पीर सैफुल्ला को गिरफ्तार किया है।

शाहिद-उल-इस्लाम मीरवाइज का सहयोगी है, जबकि खांडे गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का प्रवक्ता है। 

आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती, जानें वजह

डेटिंग एप्प पर मिले शख्स से मिलने गई लड़की की 14 टुकड़ों में मिली लाश

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें