ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकांग्रेस-TDP आए साथ: नायडू से मुलाकात के बाद बोले राहुल, हमें लोकतंत्र और संस्थाओं को बचाना होगा

कांग्रेस-TDP आए साथ: नायडू से मुलाकात के बाद बोले राहुल, हमें लोकतंत्र और संस्थाओं को बचाना होगा

विपक्षी एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से गुरुवार की दोपहर को उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद राहुल...

राहुल गांधी और चंद्रबाबू नायडु (ANI)
1/ 4राहुल गांधी और चंद्रबाबू नायडु (ANI)
Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu meets Rahul Gandhi at his residence(ANI Twitter Pic)
2/ 4Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu meets Rahul Gandhi at his residence(ANI Twitter Pic)
Andhra Pradesh chief minister Chandrababu Naidu met Opposition leaders Sharad Pawar of the Nationalist Congress Party and Farooq Abdullah of the National Conference in New Delhi on Thursday. (PTI photo)
3/ 4Andhra Pradesh chief minister Chandrababu Naidu met Opposition leaders Sharad Pawar of the Nationalist Congress Party and Farooq Abdullah of the National Conference in New Delhi on Thursday. (PTI photo)
Chandrababu Naidu, Andhra Pradesh chief minister and Telugu Desam Party boss, is back in Delhi and will meet Congress president Rahul Gandhi at 3 pm today. (AFP File Photo)
4/ 4Chandrababu Naidu, Andhra Pradesh chief minister and Telugu Desam Party boss, is back in Delhi and will meet Congress president Rahul Gandhi at 3 pm today. (AFP File Photo)
हिटी,नई दिल्ली।Thu, 01 Nov 2018 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

विपक्षी एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से गुरुवार की दोपहर को उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि हमारी अच्छी मुलाकात हुई। हमें लोकतंत्र और देश के भविष्य को बचाना होगा। इसलिए हम एक साथ आ रहे हैं, सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम देश को बचाने के लिए साथ आ रहे हैं। हमें पहले के समय को भूलना होगा और सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना होगा। राहुल गांधी और नायडू की इस मुलाकात में टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला, सीएम रमेश और अन्य नेता भी मौजूद थे। 

इससे पहले, विपक्षी नेताओं शरद पवार और फारुख अब्दुल्ला के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि लोकतंत्र खतरे में है। इसके साथ ही, नायडू ने बीजेपी के खिलाफ विपक्षी विपक्षी एकता को मजूत करने की अपील की।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला के साथ बैठक के बाद नायडू ने कहा- “हमने राष्ट्र के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली में मिलने का फैसला किया है।”

नायडू की एक हफ्ते से भी कम वक्त में यह दूसरा राष्ट्रीय राजधानी का दौरा है। इससे पहले 27 अक्टूबर को दिल्ली में रहकर विपक्षी दलों के कई नेताओं जैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीम मायावती के साथ मुलाकात की। वे पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से भी मिले।

कभी भाजपा के सहयोगी रहे नायडू ने आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने से नाराज होकर इस साल की शुरूआत में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का साथ छोड़ दिया था। 

ये भी पढ़ें: तेलंगाना चुनाव:कांग्रेस ने कहा-NDA छोड़ने वाले नायडू का UPA में स्वागत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें