ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशछात्रों को CPI माओवादी में शामिल होने के लिए प्रेरित कर थे वकील, एनआईए ने 3 को पकड़ा

छात्रों को CPI माओवादी में शामिल होने के लिए प्रेरित कर थे वकील, एनआईए ने 3 को पकड़ा

एनआईए ने तीन जून को मामले को पुन: दर्ज किया और मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। तलाशी के बाद एजेंसी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एनआई ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

छात्रों को CPI माओवादी में शामिल होने के लिए प्रेरित कर थे वकील, एनआईए ने 3 को पकड़ा
Amit Kumarपीटीआई,हैदराबादThu, 23 Jun 2022 11:02 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय के एक वकील को तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि ये लोग प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) में शामिल होने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे थे। एनआईए ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना में कई स्थानों पर छापे मारे और तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

केंद्रीय एजेंसी ने पेद्दाबायलु भाकपा (माओवादी) भर्ती मामले में यहां सिकंदराबाद और रंगा रेड्डी तथा मेडक जिलों में छापे मारे और उच्च न्यायालय की एक वकील समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने डिजीटल उपकरणों समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की।

एनआईए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह मामला भाकपा (माओवादी) से संबद्ध संगठन चैतन्य महिला संगम (सीएमएस) के नेताओं, सदस्यों द्वारा कॉलेज के छात्रों की भर्ती और साजिश से जुड़ा है। शुरुआत में यह मामला इस साल जनवरी में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में पेद्दाबायलु पुलिस थाने में दर्ज किया गया।

एनआईए ने तीन जून को मामले को पुन: दर्ज किया और मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। तलाशी के बाद एजेंसी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एनआई ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

इस बीच, महिला वकील के परिवार के सदस्यों ने एनआईए की कार्रवाई की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि उनके घर में बिना नोटिस दिए तलाशी ली गयी।

महिला के पति ने मीडिया केा बताया कि उसने बहुत पहले चैतन्य महिला संगम से इस्तीफा दे दिया था और पहले भी उनकी पत्नी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए और वह करीब सात महीने तक जेल में रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें