Hindi Newsदेश न्यूज़Telangana CM Revanth Reddy says 30000 government schools will be given free electricity

30 हजार सरकारी स्कूलों को मिलेगी मुफ्त बिजली, इस राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

रेवंत ने कहा, ‘जब किसानों को मुफ्त बिजली दी जाती है और गरीबों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाती है तो उन स्कूलों में मुफ्त बिजली क्यों नहीं दी जा सकती जहां तेलंगाना का भविष्य तैयार हो रहा।’

30 हजार सरकारी स्कूलों को मिलेगी मुफ्त बिजली, इस राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
एजेंसी हैदराबादFri, 2 Aug 2024 05:15 PM
share Share

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने बुनियादी सुविधाओं में सुधार के कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में लगभग 30,000 सरकारी स्कूलों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। हाल ही में पदोन्नत हुए शिक्षकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीन बार चुनाव जीता क्योंकि उन्होंने सरकारी स्कूलों में सुधार किया और गरीबों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की।'

रेवंत रेड्डी ने कहा कि जब स्कूलों के बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो ऊर्जा विभाग की ओर से बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई थी। उन्होंने कहा, ‘जब किसानों को मुफ्त बिजली दी जाती है और गरीबों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाती है तो उन स्कूलों में मुफ्त बिजली क्यों नहीं दी जा सकती जहां तेलंगाना का भविष्य तैयार हो रहा।’ उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों को तेलंगाना के 30,000 स्कूलों को मुफ्त बिजली प्रदान करने का निर्देश दिया और इसका खर्च सरकार वहन करेगी।

विदेश जाने वाले छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत
इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार विदेश जाने वाले छात्रों की प्रारंभिक यात्रा का खर्च वहन करेगी। साथ ही, आईआईटी सहित शीर्ष शिक्षण केंद्रों में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा का खर्च भी उठाएगी। मुख्यमंत्री ने यह बात सरकारी स्कूलों के उन छात्रों की सराहना करते हुए कही, जो भारत और विदेश दोनों में प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई करने के लिए तैयार हैं। सरकारी स्कूलों के ऐसे 461 छात्रों को बधाई देने के लिए चेन्नई में आयोजित एक समारोह में कहा, ‘स्कूल शिक्षा विभाग की पहल के बिना हम यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सकते थे।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें