telangana assembly election results latest updates congress news hyderabad dk Shivkumar - India Hindi News नतीजा आया नहीं, पर कांग्रेस विधायकों के टूटने से डरी; टीम भेज दी तेलंगाना, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newstelangana assembly election results latest updates congress news hyderabad dk Shivkumar - India Hindi News

नतीजा आया नहीं, पर कांग्रेस विधायकों के टूटने से डरी; टीम भेज दी तेलंगाना

खबर है कि कांग्रेस ने तेलंगाना में मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने का खास जिम्मा वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे, रणदीप सिंह सुरजेवाला और डीके शिवकुमार को सौंपा है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादSun, 3 Dec 2023 07:04 AM
share Share
Follow Us on
नतीजा आया नहीं, पर कांग्रेस विधायकों के टूटने से डरी; टीम भेज दी तेलंगाना

EXIT POLLS के बाद तेलंगाना में जीत की आस लगा रही कांग्रेस अलर्ट मोड पर भी है। खबर है कि संभावित विधायकों को दल-बदल से बचाने के लिए आलाकमान ने कर्नाटक सरकार के कई बड़े मंत्री भेजे हैं। इनमें उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का नाम भी शामिल है। रविवार को पांच में चार राज्य तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के नतीजे घोषित होने जा रहे हैं। मिजोरम में मतगणना सोमवार को होगी।

ये नेता पहुंचे हैदराबाद
खबर है कि कांग्रेस ने सभी प्रत्याशियों को रविवार को हैदराबाद पहुंचने के लिए कहा है। इसके अलावा पार्टी ने कर्नाटक से शिवकुमार के अलावा कैबिनेट मंत्री जमीर अहमद खान, बी नागेंद्र और एनएस बोसराजू को हैदराबाद भेजा है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, डिप्टी सीएम का कहना है, 'हमें जानकारी मिली है कि बीआरएस हमारे उम्मीदवारों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमें भरोसा है कि हमें स्पष्ट जनादेश मिलेगा और बहुत अच्छे आंकड़े आएंगे।'

बोसराजू का कहना है कि राज्य में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को किसी के समर्थन की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा, 'हम कम से कम 65 सीटें जीतेंगे। हम हमारे विधायकों पर नजर रखने के लिए हैदराबाद नहीं जा रहे हैं, बल्कि परिणामों की बाद की व्यवस्थाओं के लिए पहुंच रहे हैं।' हालांकि, खबरें हैं कि पार्टी बहुमत नहीं मिलने की स्थिति पर काफी अलर्ट है।

इधर, पूरी तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी यानी TPCC भी मतगणा की प्रक्रिया पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। खबर है कि इसके लिए कांग्रेस ने खास जिम्मा वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे, रणदीप सिंह सुरजेवाला और डीके शिवकुमार को सौंपा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा है कि कांग्रेस पांच में से चार राज्यों में जीत हासिल कर रही है।

रिपोर्ट में एक कांग्रेस पदाधिकारी के हवाले से बताया गया है, 'हमें स्पष्ट बहुमत हासिल करने का भरोसा है। अगर हमें बहुमत नहीं मिलती है, तो बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम के एक साथ आने और सरकार बनाने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। वे हमारे विधायकों को भी खींचने का प्रयास कर सकते हैं। हम हमारे विधायकों को बचा रहे हैं।'