Hindi Newsदेश न्यूज़Tej Bahadur Yadav Former BSF constable joins JJP Haryana assembly election

BSF के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव CM खट्टर के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव, इस पार्टी में हुए शामिल

सेना में भोजन की गुणवत्ता को लेकर आवाज उठाने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने एक बार फिर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने हरियाणा विधानसभा...

 BSF के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव CM खट्टर के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव, इस पार्टी में हुए शामिल
Shankar Pandit लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 30 Sep 2019 12:36 AM
हमें फॉलो करें

सेना में भोजन की गुणवत्ता को लेकर आवाज उठाने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने एक बार फिर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है और उन्होंने  दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने रविवार को दुष्यंत चौटाला नीत जननायक जनता पार्टी (जजपा) में शामिल होने के बाद कहा कि वह हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। तेज बहादुर को बीएसएफ जवानों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में शिकायत करते हुए एक वीडियो पोस्ट करने के बाद 2017 में बर्खास्त कर दिया गया था। 

हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के निवासी यादव नयी दिल्ली में दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में जजपा में शामिल हुए। यादव ने कहा, "मैं जजपा और दुष्यंत चौटाला का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे करनाल से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिये नामित किया।" उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। तेज बहादुर ने कहा कि उनकी लड़ाई हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में तेज बहादुर को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया था लेकिन चुनाव आयोग ने यह कहते हुए उनका नामांकन रद्द कर दिया था कि उन्होंने मांगी गई पूरी जानकारी नहीं दी।

इस बीच जजपा ने विधानसभा चुनाव के लिये रविवार देर शाम 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने 13 सितंबर को अपनी पहली सूची में सात उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इन सात उम्मीदवारों में एक पूर्व मंत्री और दो पूर्व विधायक शामिल हैं। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिये 21 अक्टूबर को मतदान होना है।
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें