ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशवानखेड़े में खेले होते तो शायद जीत जाते; वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित ब्रिगेड की हार पर संजय राउत का भी छलका दर्द

वानखेड़े में खेले होते तो शायद जीत जाते; वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित ब्रिगेड की हार पर संजय राउत का भी छलका दर्द

अहमदाबाद में मिली करारी हार के बाद हर भारतवासी हैरान और दुखी है। वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बाद संजय राउत का कहना है कि अगर वानखेड़े में खेले होते तो शायद जीत जाते।

वानखेड़े में खेले होते तो शायद जीत जाते; वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित ब्रिगेड की हार पर संजय राउत का भी छलका दर्द
Gaurav Kalaलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईMon, 20 Nov 2023 01:14 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता। भारत ने इससे पहले वर्ल्ड कप के सभी 10 मैचों को जीता और आखिरी मैच हार गई। रोहित ब्रिगेड की इस हार पर उद्धव ठाकरे खेमे के नेता संजय राउत का भी दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि वानखेड़े में अगर फाइनल खेले होते तो शायद जीत जाते। संजय राउत ने कपिल देव को फाइनल में न बुलाए जाने पर भी रिएक्शन दिया है।

आईसीसी विश्व कप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा है "...हमारी क्रिकेट टीम बहुत होनहार और कामयाब टीम है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में हमने 10 मैच अच्छे से खेले लेकिन फाइनल में हम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार गए। लोग कहते हैं कि फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में होता तो जीत जाते... सरदार वल्लभभाई स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना दिया ताकि वहां वर्ल्ड कप जीतें तो ये संदेश जाए कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे इसलिए विश्व कप जीता है। ये पर्दे के पीछे भाजपा का बहुत बड़ा गेम प्लान चल रहा था...। "

कपिल देव को बुलाए जाने पर बयान

संजय राउत ने कहा कि फाइनल मुकाबले में कपिल देव को नहीं बुलाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कपिल देव की ही कप्तानी में देश ने पहला क्रिकेट विश्व कप जीता था। अगर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है कि उन्हें न्यौता नहीं दिया गया तो यह निराशाजनक है। यह दर्शाता है कि विश्व कप की आड़ में वहां क्रिकेट नहीं राजनीति चल रही थी।

मैच पर एक नजर

गौरतलब है कि रविवार को अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत तो दी लेकिन 47 के निजी स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल से लंबी साझेदारी की उम्मीद थी लेकिन, फैंस को झटका देते हुए कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने कोहली को बोल्ड कर दिया। श्रेयर अय्यर आए और तुरंत चले गए। फिर के एल राहुल ने फिफ्टी तो जमाई लेकिन, अच्छा स्कोर दिलाने में नाकाम रहे। भारत के 240 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 43वें ओवर में ही जीत गई। इसमें कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का शानदार शतक शामिल था। हालांकि गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल का खिताब कोहली और मोहम्मद शमी ले गए। कुल 12 अवॉर्ड में से 6 भारतीय टीम ने अपने नाम किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें