ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगोवा रेप केस: तरुण तेजपाल पर चलेगा महिला सहयोगी के बलात्कार का केस, 28 सितंबर को तय होंगे आरोप

गोवा रेप केस: तरुण तेजपाल पर चलेगा महिला सहयोगी के बलात्कार का केस, 28 सितंबर को तय होंगे आरोप

गोवा की एक अदालत ने करीब चार साल पहले एक पूर्व महिला सहयोगी के यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोपी वरिष्ठ पत्रकार तरुण तेजपाल के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिये। इससे पहले, जिला एवं सत्र न्यायाधीश...

गोवा रेप केस: तरुण तेजपाल पर चलेगा महिला सहयोगी के बलात्कार का केस, 28 सितंबर को तय होंगे आरोप
एजेंसी,पणजीThu, 07 Sep 2017 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

गोवा की एक अदालत ने करीब चार साल पहले एक पूर्व महिला सहयोगी के यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोपी वरिष्ठ पत्रकार तरुण तेजपाल के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिये।

इससे पहले, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजया पॉल ने तेजपाल का उनके खिलाफ लगे आरोप निरस्त करने का आवेदन खारिज कर दिया। 

अभियोजक के अनुसार, अदालत ने कहा कि तेजपाल (54) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341 (दोषपूर्ण अवरोध), 342 (दोषपूर्ण परिरोध), 350 (आपराधिक बल), 354 (ए) और (बी) (महिला पर यौन प्रवत्ति की टिप्पणियां और उस पर आपराधिक बल का प्रयोग) और 376 (बलात्कार) के तहत आरोप तय होंगे।
 

उच्चतम न्यायालय ने तरुण तेजपाल को अंतरिम जमानत दी          


अदालत ने मीडिया को कार्यवाही से दूर रखा।

लोक अभियोजक फ्रांसिस्को तवोरा ने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा,  अदालत ने निर्देश दिया कि तरुण तेजपाल के खिलाफ आरोप तय होंगे। 

उन्होंने कहा कि अदालत द्वारा तेजपाल के खिलाफ कोई आरोप हटाया नहीं गया।

तहलका मामला: नाम उजागर करने पर प्राथमिकी दर्ज

गौरतलब है कि तेजपाल की एक कनिष्ठ सहयोगी ने उन पर 2013 में एक कार्यक्रम के दौरान गोवा के एक पांच सितारा होटल में एक लिफ्ट के अंदर उनका यौन उत्पीडन करने का आरोप लगाया था। तेजपाल अभी जमानत पर  हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें