ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश Tamil Nadu local body election results: तमिलनाडु स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे आज, काउंटिंग जारी

Tamil Nadu local body election results: तमिलनाडु स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे आज, काउंटिंग जारी

तमिलनाडु में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती आज सुबह से जारी है। तमिलनाडु में 27 दिसंबर और 30 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसके नतीजे गुरुवार को आ रहे...

 Tamil Nadu local body election results: तमिलनाडु स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे आज, काउंटिंग जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 02 Jan 2020 10:16 AM
ऐप पर पढ़ें

तमिलनाडु में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती आज सुबह से जारी है। तमिलनाडु में 27 दिसंबर और 30 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसके नतीजे गुरुवार को आ रहे हैं। राज्य में 315 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

राज्य के कुल 27 जिलों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था। यहां ईवीएम के बदले चार अलग अलग रंगों के बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया था। 

तमिलनाडु के राज्य चुनाव कमिशन के मुताबिक, पहले फेज की वोटिंग में 76.19 फीसदी वोटिंग हुई थी, वहीं सेकेंड फेज में 77.73 फीसदी वोट दर्ज हुआ था। 

करीब 2.31 लाख प्रत्याशियों ने 91975 पदों के लिए चुनाव लड़ा था। बता दें कि ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष, पंचायत यूनियन वार्ड सदस्य और जिला पंचायत यूनियन वार्ड मेंबर के लिए चुनाव हुए हैं। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें