ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशतमिलनाडु में कोरोना के रिकॉर्ड 874 नए मामले, कुल संख्या 20 हजार के पार; अब तक 154 की मौत

तमिलनाडु में कोरोना के रिकॉर्ड 874 नए मामले, कुल संख्या 20 हजार के पार; अब तक 154 की मौत

तमिलनाडु में नौ और व्यक्तियों की कोविड-19 से मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 874 मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई। यह जानकारी...

तमिलनाडु में कोरोना के रिकॉर्ड 874 नए मामले, कुल संख्या 20 हजार के पार; अब तक 154 की मौत
लाइव हिंदुस्तान टीम,चेन्नईFri, 29 May 2020 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

तमिलनाडु में नौ और व्यक्तियों की कोविड-19 से मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 874 मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार (29 मई) को दी। नौ और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 154 हो गई। 

राज्य में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी संक्रमण के 800 से अधिक नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि 874 मामलों में से 141 ऐसे व्यक्तियों के मामले हैं जो विभिन्न राज्यों से पहुंचे हैं। इसमें कहा गया कि संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या 765 है।

केरल में कोविड-19 के 62 नये मामले सामने आये, कुल मामले अब 1150
वहीं, केरल में शुक्रवार (29 मई) को 62 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिनमें एक स्वास्थ्य कर्मी, एअर इंडिया के चालक दल के दो सदस्य और दो कैदी शामिल हैं। इससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,150 हो गए। खाड़ी देश से लौटे एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर आठ हो गई।

पथानामथिट्टा जिले के तिरुवल्ला के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति का कोट्टायम मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज चल रहा था। उसने वहीं पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह 11 मई को खाड़ी देश से लौटा था। केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संक्रमित व्यक्तियों में से 33 विभिन्न देशों से लौटे थे, जबकि 23 अन्य राज्यों से लौटे थे। इन राज्यों में तमिलनाडु और महाराष्ट्र (10-10), कर्नाटक, दिल्ली और पंजाब (एक-एक) शामिल हैं। वहीं एक व्यक्ति सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें