Hindi Newsदेश न्यूज़Sushant singh rajput case Regal Mahakal arrested will present in court today used to supply drug to Anuj Keshwani

सुशांत केस: गिरफ्तार रीगल महाकाल की आज कोर्ट में पेशी, NCB ने जब्त किया था 16 लाख का हैश

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद, NCB काफी सक्रिय है। एनसीबी ने हाल में एक फरार आरोपी रीगल महाकाल को गिरफ्तार किया है और उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। एनसीबी...

Mrinal Sinha लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 9 Dec 2020 05:55 AM
share Share

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद, NCB काफी सक्रिय है। एनसीबी ने हाल में एक फरार आरोपी रीगल महाकाल को गिरफ्तार किया है और उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। एनसीबी ने रीगल के पास के 16 लाख का गांजा जब्त किया था। गिरफ्तार महाकाल, अनुज केशवानी को ड्रग्स की सप्लाई करता था जो आगे दूसरों को सप्लाई करता था। एनसीबी मिल्लत नगर, लोखंडवाला में छापेमारी कर रही है।

बता दें कि इस केस में एनसीबी 20 से ज्यादा गिरफ्तारियां कर चुकी है। इनमें कई ड्रग्स सप्लायर्स और डीलर्स हैं। इनके और चैट्स वगैरह के जरिए कई सेलेब्रिटीज़ जैसे- दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के नाम सामने आए थे।

— ANI (@ANI) December 9, 2020

इधर, सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई। यह जनहित याचिका अधिवक्ता पुनीत ढांडा ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि न्यायालय ने 19 अगस्त को यह मामला सीबीआई को जांच के लिए सौंपा था और चार महीने बीत जाने के बाद भी जांच एजेंसी ने अभी तक अपनी जांच पूरी नहीं की है। याचिका में कहा गया है कि सीबीआई इस मामले में पूरी जिम्मेदारी के साथ काम नहीं कर रही है और जांच पूरी करने में विलंब कर रही है।

याचिका में कहा गया है कि हत्या जैसे गंभीर मामलों में भी कानून में 90 दिन के भीतर आरोप दायर करना होता है लेकिन इस मामले में जांच एजेन्सी अपनी भूमिका निभाने में बुरी तरह विफल हुयी है और इस मामले में अनावश्यक विलंब से न्याय प्रशासन का ही नहीं बल्कि दुनिया में देश का नाम भी बदनाम कर रही है। याचिका में सीबीआई को अपनी जांच दो महीने के भीतर पूरी करके संबंधित अदालत में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेन्ट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाये गये थे। मुंबई पुलिस ने शुरू में इस मामले की जांच की थी और 50 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किये थे। इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पटना में अभिनेता को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज की थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस से इस मामले में जांच लेकर सीबीआई को सौंप दी थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें