ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकैबिनेट फेरबदलः मंत्री सुरेश प्रभु की हो सकती है विदाई, अब इन्हें मिल सकती है रेल की कमान

कैबिनेट फेरबदलः मंत्री सुरेश प्रभु की हो सकती है विदाई, अब इन्हें मिल सकती है रेल की कमान

रेल भवन में रेल मंत्री सुरेश प्रभु के विदाई की चर्चा जोरों पर हैं।अधिकारियों का तर्क है कि मंत्री ने खाली पड़े महाप्रबंधकों और सदस्यों की नियुक्ति संबंधी फाइल को आगे नहीं बढ़ाया है इससे जाहिर होता है...

कैबिनेट फेरबदलः मंत्री सुरेश प्रभु की हो सकती है विदाई, अब इन्हें मिल सकती है रेल की कमान
नई दिल्ली, विशेष संवाददाताFri, 01 Sep 2017 03:21 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल भवन में रेल मंत्री सुरेश प्रभु के विदाई की चर्चा जोरों पर हैं।अधिकारियों का तर्क है कि मंत्री ने खाली पड़े महाप्रबंधकों और सदस्यों की नियुक्ति संबंधी फाइल को आगे नहीं बढ़ाया है इससे जाहिर होता है कि रेल मंत्री के पद से उनकी विदाई तय है।

अगला रेल मंत्री कौन होगा यह मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ही साफ होगा लेकिन इस समय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के रेल मंत्री बनने की अटकलें सबसे ज्यादा है। बताते है कि गडकरी ने रेल मंत्री नही बनने की इच्छा जताई है। इसके अलावा रेल मंत्री के लिए रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार रेल राज्य मंत्री एवं दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा का नाम की चर्चाएं है।

फेरबदलः नए रक्षा मंत्री के लिए माथापच्ची जारी; गोयल और प्रभु पर चर्चा

 रेल भवन में रेलवे बोर्ड के सदस्यों के लेकर दूसरे अधिकारियों की नजरें मंत्रिमंडल विस्तार पर लगी हुई हैं। सभी अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अगला रेल मंत्री कौन बनेगा एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हफ्ते रिक्त पड़े महाप्रबंधक और सदस्यों की नियुक्ति संबंधी फाइल रेल मंत्री सुरेश प्रभु को आगे बढ़ानी थी लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की इससे यह साफ है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा

फेरबदलः बन सकते हैं डेढ़ दर्जन नए मंत्री, सहयोगियों को भी मिलेगी जगह

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें