Hindi Newsदेश न्यूज़Supreme Court got 2 new judges Justice Bhuiyan and Bhatti took oath - India Hindi News

सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 नए जज, जस्टिस भुइयां और भट्टी ने ली शपथ; जानें दोनों के बारे में

जस्टिस भुइयां और जस्टिस भट्टी को पदोन्नत कर उच्चतम न्यायालय में नियुक्त करने की मंजूरी दी थी। जस्टिस भुइयां तेलंगाना उच्च न्यायालय के और जस्टिस भट्टी केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे।

Himanshu Jha भाषा, नई दिल्ली।Fri, 14 July 2023 11:18 AM
share Share
Follow Us on

चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एस. वेंकटनारायण भट्टी को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ दिलाई। इसके साथ ही शीर्ष अदालत में चीफ जस्टिस सहित कुल जजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई। सुप्रीम कोर्ट में कुल 34 जज नियुक्त किए जा सकते हैं। शीर्ष अदालत के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में चीफ जस्टिस ने दो नये जजों को पद की शपथ दिलाई। 

केंद्र सरकार ने 12 जुलाई को जस्टिस भुइयां और जस्टिस भट्टी को पदोन्नत कर सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करने की मंजूरी दी थी। जस्टिस भुइयां तेलंगाना हाईकोर्ट के और जस्टिस भट्टी केरल हाईकोर्ट के मुख्य जज थे। विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस भट्टी की नियुक्तियों की घोषणा की थी। 

चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन्हें शीर्ष अदालत में जज के तौर पर पदोन्नत करने की सिफारिश पांच जुलाई को की थी। 

जस्टिस भुइयां का जन्म दो अगस्त 1964 को हुआ था। उन्हें 17 अक्टूबर 2011 को गौहाटी हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया और वह हाईकोर्ट (गौहाटी) के सबसे वरिष्ठ जज थे। वह 28 जून 2022 से तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य जज के रूप में कार्यरत थे।

जस्टिस भट्टी का जन्म छह मई 1962 को हुआ। उन्हें 12 अप्रैल 2013 को आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया। वह आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट में सबसे वरिष्ठ थे। जस्टिस भट्टी को मार्च 2019 में केरल हाईकोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया था और एक जून 2023 से वह वहां मुख्य जज के रूप में कार्यरत थे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें