ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश राफेल डील: देश लड़ाकू विमानों के बगैर नहीं रह सकता, जानें SC के फैसले की 10 बातें

राफेल डील: देश लड़ाकू विमानों के बगैर नहीं रह सकता, जानें SC के फैसले की 10 बातें

सु्प्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को उन सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है जिसमें राफेल डील (Rafale Deal) की सीबीआई जांच कोर्ट में निगरानी में कराने की मांग की गई थी। इस सौदे में कथित...

 राफेल डील: देश लड़ाकू विमानों के बगैर नहीं रह सकता, जानें SC के फैसले की 10 बातें
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Fri, 14 Dec 2018 11:24 AM
ऐप पर पढ़ें

सु्प्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को उन सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है जिसमें राफेल डील (Rafale Deal) की सीबीआई जांच कोर्ट में निगरानी में कराने की मांग की गई थी। इस सौदे में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सबसे पहले अधिवक्ता मनोहरलाल शर्मा ने जनहित याचिका दायर की थी। इसके बाद, एक अन्य अधिवक्ता विनीत ढांडा ने याचिका दायर कर शीर्ष अदालत की निगरानी में इस सौदे की जांच कराने का अनुरोध किया था। इस सौदे को लेकर आप पार्टी के सांसद संजय सिंह और इसके बाद दो पूर्व मंत्रियों तथा बीजेपी नेताओं यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी के साथ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने भी एक अलग याचिका दायर की थी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अहम बातें 
 
1- लड़ाकू विमानों की जरूरत है और देश लड़ाकू विमानों के बगैर नहीं रह सकता है। 

2- कोर्ट ने कहा कि प्राइस और ऑफसेट पार्टनर की समीक्षा करना कोर्ट का काम नहीं। सरकार की निर्णय लेने की प्रक्रिया बिल्कुल सही थी।

3- सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाएं खारिज करते हुए कहा कि रक्षा सौदों में कोर्ट की दखलंदाजी ठीक नहीं।

4- राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई अवसर नहीं है।

5- राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत पर निर्णय लेना अदालत का काम नहीं है। 

6- हमें फ्रांस से 36 राफेल विमानों की खरीद की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नजर नहीं आता है।

7- सुप्रीम कोर्ट ने कहा, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान के बाद याचिकाएं दायर की गई जो विचारणीय नहीं हैं।

8- अंबानी को ऑफसेट पार्टनर बनाए जाने पर लोगों की क्या धारणा है इस पर हम फैसला नहीं दें सकते। हमें लगता है कि सरकार की इसे तय करने में कोई भूमिका नहीं थी। 

9- कोर्ट ने कहा किसी एक व्यक्ति का विचार याचिका दायर करने का आधार नहीं हो सकता। 

10- सुप्रीम कोर्ट ने माना कि भारतीय वायुसेना में राफेल की तरह के चौथी और पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को शामिल करने की जरूरत है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें