ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसुप्रीम संकटः नाराज न्यायाधीशों से मिले CJI दीपक मिश्रा, 10-15 मिनट तक हुई बात

सुप्रीम संकटः नाराज न्यायाधीशों से मिले CJI दीपक मिश्रा, 10-15 मिनट तक हुई बात

सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच चल रहा विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चारों नाराज न्यायाधीशों से आज मुलाकात की।  कोर्ट के सूत्रों ने...

सुप्रीम संकटः नाराज न्यायाधीशों से मिले CJI दीपक मिश्रा, 10-15 मिनट तक हुई बात
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 Jan 2018 01:28 PM
ऐप पर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच चल रहा विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चारों नाराज न्यायाधीशों से आज मुलाकात की। 

कोर्ट के सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के अलावा न्यायाधीश जे चेलमेश्वर, न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायाधीश मदन बी लोकुर और न्यायाधीश कुरियन जोसेफ के अलावा कोई और मौजूद नहीं था। करीब 10 से 15 मिनट तक सभी न्यायाधीशों के बीच बैठक हुई। 

आपको बता दें कि ये बैठक कल ही होने वाली थी। लेकिन न्यायाधीश चेलमेश्वर की तबीयत खराब होने के कारण वे बुधवार को छुट्टी पर थे। जिस वजह से बैठक नहीं हो पाई। 

गौरतलब है कि 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ न्यायाधीश जे चेलमेश्वर, न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायाधीश मदन बी लोकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाए थे। 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें