ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशअविश्वास प्रस्ताव: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा-सोनिया का गणित कमजोर

अविश्वास प्रस्ताव: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा-सोनिया का गणित कमजोर

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के पास संसद के भीतर और बाहर पूर्ण बहुमत है। मोदी सरकार सदन में आसानी से बहुमत सिद्ध कर देगी। कुमार ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा...

अविश्वास प्रस्ताव: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा-सोनिया का गणित कमजोर
नई दिल्ली, एजेंसी।Fri, 20 Jul 2018 06:06 AM
ऐप पर पढ़ें

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के पास संसद के भीतर और बाहर पूर्ण बहुमत है। मोदी सरकार सदन में आसानी से बहुमत सिद्ध कर देगी। कुमार ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि एनडीए और सहयोगी दल लोकसभा में पेश अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट मतदान करेंगे।

जानिए, सदन में कब लाया अविश्वास प्रस्ताव और क्या हैं इसके नियम
   
उन्होंने कहा कि संख्या बल पूरी तरह से मोदी सरकार के साथ है। यूपीए की नेता सोनिया गांधी का गणित कमजोर है। उन्हें इसी तरह से 1996 में भी गणना की थी और सब जानते हैं कि उसका क्या परिणाम हुआ। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से बहुमत है और बीजेपी और सहयोगी दल उसके पक्ष में मतदान करेंगे।
    
उन्होंने सरकार ने उसके खिलाफ लाए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को पूरी तरह अनुचित बताते हुए बुधवार को कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एकजुट इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। एनडीए पूरी मजबूती और जनादेश के साथ सरकार चला रहा है। विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को पूरी तरह अनुचित बताते हुए उन्होंने कहा कि भले ही प्रस्ताव लाना विपक्ष का हक है लेकिन यह इसका उचित समय नहीं है। विपक्ष इसके बहाने कुछ बेवजह के मुद्दे उठाना चाहता है। उन्होंने कहा, 'एकजुट एनडीए इस अविश्वास प्रस्ताव का गला घोंट देगा।'

मानसून सत्र: अविश्वास प्रस्ताव के वक्त को लेकर कांग्रेस में मतभेद

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें