ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकिसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 700 लोगों का हो सम्मान, कांग्रेस की मीटिंग में बोलीं सोनिया

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 700 लोगों का हो सम्मान, कांग्रेस की मीटिंग में बोलीं सोनिया

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी की संसदीय दल की मीटिंग में मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने किसानों के आंदोलन, सीमा की सुरक्षा और विनिवेश के मुद्दे को उठाते हुए मोदी...

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 700 लोगों का हो सम्मान, कांग्रेस की मीटिंग में बोलीं सोनिया
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीWed, 08 Dec 2021 10:31 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी की संसदीय दल की मीटिंग में मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने किसानों के आंदोलन, सीमा की सुरक्षा और विनिवेश के मुद्दे को उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने सीमा सुरक्षा को लेकर कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर संसद में विस्तृत चर्चा करनी चाहिए। सोनिया गांधी ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है और लोग अब बदलाव चाहते हैं। एक तरफ सरकार देश की संपत्ति को बेच रही है तो वहीं दूसरी तरफ आम लोग महंगाई से त्रस्त हैं। सोनिया गांधी ने राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन पर भी सरकार को खूब सुनाया। 

उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम अस्वीकार्य है। हम निलंबित हुए सांसदों के साथ खड़े हैं और सरकार को इसे वापस लेना ही होगा। बता दें कि कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर 12 दिसंबर को एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी में भी है। इस मीटिंग के दौरान सोनिया गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस लीडर ने कहा, 'अब उन 700 किसानों का सम्मान होना चाहिए, जिन्होंने आंदोलन के दौरान जान गंवा दी। किसानों और आम लोगों के प्रति मोदी सरकार असंवेदनशील है। जरूरी चीजों की कीमतों में तेजी से इजाफा होने के चलते हर परिवार का मासिक बजट बिगड़ गया है।'

मंगलवार को राहुल गांधी ने भी किसानों के मुद्दे पर संसद में बात की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार का कहना है कि उसके पास आंदोलन में मरे लोगों का आंकड़ा नहीं है। मेरे पास 500 से ज्यादा लोगों के नाम हैं। इन लोगों को पंजाब सरकार ने मुआवजा दिया है और 152 लोगों को नौकरी भी दी है। राहुल गांधी ने कहा था कि मैं संसद में इस पूरी सूची को रखता हूं और सरकार इसकी मदद से किसानों को मदद कर सकती है। इस बीच आज किसान आंदोलन की समाप्ति का भी ऐलान हो सकता है। एमएसपी से लेकर अन्य तमाम मुद्दों पर सरकार ने सहमति जताई है और किसानों के तेवर भी कुछ नरम दिखे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें