ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशजी-20 सम्मेलन के चलते नई दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रास्ते बदले; देखें पूरी लिस्ट

जी-20 सम्मेलन के चलते नई दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रास्ते बदले; देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने भी जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर नई दिल्ली से आवागमन करने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है। कई ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन और रास्तों को बदला गया है तो कुछ कैंसल भी हुई हैं।

जी-20 सम्मेलन के चलते नई दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रास्ते बदले; देखें पूरी लिस्ट
Niteesh Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 04 Sep 2023 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित आयोजन होने हैं। इसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उस दौरान कई इलाकों में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं तो सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर नई दिल्ली से आवागमन करने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है। कई ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन और रास्तों को बदला गया है तो कुछ ट्रेनें कैंसल भी हुई हैं। बिहार-यूपी से आने वाली कुछ ट्रेनों का गाजियाबाद में एक अतिरिक्त स्टॉपेज दिया गया है। ट्रेनों की आवाजाही में हुए बदलाव की हम आपको डिटेल जानकारी दे रहे हैं... 

9 और 10 सितंबर को इन ट्रेनों को रद्द किया गया है-

12280, नई दिल्ली- वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) ताज एक्सप्रेस
22479, नई दिल्ली- लोहियां खास जं. सरबत दा भला एक्सप्रेस
14737, भिवानी- तिलक ब्रिज एक्सप्रेस
14727, श्री गंगानगर- तिलक ब्रिज एक्सप्रेस
14030, मेरठ कैंट- श्री गंगानगर स्पेशल
14086, सिरसा तिलक ब्रिज एक्सप्रेस
14315, बरेली जं.- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
14323, नई दिल्ली- रोहतक जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस
14682, जालंधर सिटी जं.- नई दिल्ली एक्सप्रेस
12459, नई दिल्ली- अमृतसर जं. एक्सप्रेस
12460, अमृतसर जं.- नई दिल्ली एक्सप्रेस
14681, नई दिल्ली- जालंधर सिटी जं. एक्सप्रेस
14324, रोहतक जं.- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
14316, नई दिल्ली- बरेली जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस
14085, तिलक ब्रिज- सिरसा एक्सप्रेस
14728, तिलक ब्रिज- श्री गंगानगर एक्सप्रेस
|14738, तिलक ब्रिज- भिवानी एक्सप्रेस
12279, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)- नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस
22480, लोहियां खास जंक्शन- नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस
22429, दिल्ली जं.- पठानकोट जं. एक्सप्रेस
20411, दिल्ली जं.- सहारनपुर जं. सुपरफास्ट एक्सप्रेस
14305, दिल्ली जं.- हरिद्वार जं. एक्सप्रेस स्पेशल
14522, अम्बाला कैंट जं.- दिल्ली जं. एक्सप्रेस
14732, भटिंडा जं.- दिल्ली जं. किसान एक्सप्रेस
14508, फाजिका जं.- दिल्ली जं. एक्सप्रेस
14507, दिल्ली जं.- फाजिल्का जं. एक्सप्रेस
14521, दिल्ली जं.- अम्बाला कैंट जं. एक्सप्रेस
12481, दिल्ली जं.- श्री गंगानगर जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस
|12482, श्री गंगानगर- दिल्ली जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस
|14731, दिल्ली जं.- भटिंडा जं. किसान एक्सप्रेस
|14304, हरिद्वार जं.- दिल्ली जं. एक्सप्रेस स्पेशल
14332, कालका- दिल्ली जं. एक्सप्रेस स्पेशल
14029, श्री गंगानगर- दिल्ली जं. एक्सप्रेस
14331, देथी जं.- कालका एक्सप्रेस स्पेशल
22430, पठानकोट जं.- दिल्ली जंक्शन सुपरफास्ट
14023, दिल्ली जं.-कुरुक्षेत्र जं. एक्सप्रेस
20412, सहारनपुर जं.- दिल्ली जं. सुपरफास्ट एक्सप्रेस
14151, कानपुर सेंट्रल- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
14152, आनंद विहार टर्मिनल- कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस
14024, कुरुक्षेत्र जं.- दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस

8, 9 और 10 सिंतबर को इन ट्रेनों के टर्मिनल बदले गए हैं-

12393, राजेंद्रनगर (टी)-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
12394, नई दिल्ली- राजेंद्रनगर (टी) संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
14003, मालदा टाउन- नई दिल्ली एक्सप्रेस
14004, नई दिल्ली- मालदा टाउन एक्सप्रेस
12561, जयनगर- नई दिल्ली स्वतंत्रा सेनानी एक्सप्रेस
12562, नई दिल्ली- जयनगर स्वतंत्रा सेनानी एक्सप्रेस
12565, दरभंगा जंक्शन-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस
12566, नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस
14211, आगरा कैंट,-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्स
14212, नई दिल्ली- आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस
12419, लखनऊ- नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस
12420, नई दिल्ली- लखनऊ गोमती एक्सप्रेस

इसके अलावा कई ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया है और कुछ का डायवर्जन भी हुआ है। साथ ही कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए अतिरिक्त स्टॉपेज बनाए गए हैं। मालूम हो कि जी-20 समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में भारत दिल्ली में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और यूरोपीय संघ व आमंत्रित देशों के शीर्ष अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 14 प्रमुखों के शामिल होने की संभावना है। जी-20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें