Hindi Newsदेश न्यूज़Smriti Irani announces engagement of her daughter Shanelle with arjun bhalla in a instagram post - India Hindi News

स्मृति ईरानी की बेटी ने की सगाई, होने वाले दामाद को केंद्रीय मंत्री ने यूं दी बधाई!

केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने 25 दिसंबर को इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी बटी शैनेल की सगाई का ऐलान किया। स्मृति ईरानी ने बेटी और अपने होने वाले दामाद की तस्वीरें भी साझा की है। स्मृति...

priyanka लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Dec 2021 09:04 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने 25 दिसंबर को इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी बटी शैनेल की सगाई का ऐलान किया। स्मृति ईरानी ने बेटी और अपने होने वाले दामाद की तस्वीरें भी साझा की है। स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद का नाम अर्जुन भल्ला  है। इस पोस्ट पर अब बधाइयों देने वालों का तांता लग गया है। 

स्मृति ने इस पोस्ट के जरिए अपने होने वाले दामाद को मजेदार तरीके से दो चेतावनियां भी दी हैं।

स्मृति ने लिखा है, 'उस शख्स के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है...अर्जुन भल्ला हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है। आपको आशीर्वाद देती हूं क्योंकि अब आपको एक ससुर के तौर पर एक क्रेजी आदमी से निपटना होगा और इससे भी बदतर...मुझे एक सास के तौर पर झेलना होगा। आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दे रही हूं। भगवान आपका भला करें...।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें