ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशटला बड़ा हादसा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरे मंडुआडीह एक्सप्रेस के 6 कोच

टला बड़ा हादसा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरे मंडुआडीह एक्सप्रेस के 6 कोच

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। 12582 मंडुआडीह एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-12 से अपने नियमित समय लगभग रात 10:35 बजे चली थी। ट्रेन पूरी तरह से प्लेटफॉर्म छोड़ भी नहीं पाई...

टला बड़ा हादसा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरे मंडुआडीह एक्सप्रेस के 6 कोच
नई दिल्ली, हिन्दुस्तानFri, 29 Dec 2017 11:15 AM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। 12582 मंडुआडीह एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-12 से अपने नियमित समय लगभग रात 10:35 बजे चली थी। ट्रेन पूरी तरह से प्लेटफॉर्म छोड़ भी नहीं पाई थी कि ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से नीचे उतरे गए। इस दौरान ट्रेन की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

ट्रेन के पटरी से उतरने का अहसास होते ही ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिए। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में फिलहाल किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन में उत्तर रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक आर के कुलश्रेष्ठ भी सवार थे। ये फिलहाल सदर्न रेलवे के महाप्रबंधक पद पर कार्यरत हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें