ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपीएम मोदी के फोन कॉल की दूरी वाले बयान पर हरसिमरत का पलटवार- किसान दर पर बैठे हैं और पीएम फोन कॉल की बात कर रहे हैं

पीएम मोदी के फोन कॉल की दूरी वाले बयान पर हरसिमरत का पलटवार- किसान दर पर बैठे हैं और पीएम फोन कॉल की बात कर रहे हैं

एनडीए सरकार में मंत्री रह चुकीं शिरोमणी अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। हरसिमरत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार अब भी...

पीएम मोदी के फोन कॉल की दूरी वाले बयान पर हरसिमरत का पलटवार- किसान दर पर बैठे हैं और पीएम फोन कॉल की बात कर रहे हैं
Priyankaहिन्दुस्तान टाइम्स,नई दिल्लीMon, 01 Feb 2021 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

एनडीए सरकार में मंत्री रह चुकीं शिरोमणी अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। हरसिमरत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार अब भी फोन कॉल की बात कर रही है जबकि किसान उनके दर पर खड़े हैं। बता दें कि रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार किसानों से बातचीत के लिए सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर है।

हरसिमरत ने कहा कि यह शर्मनाक है कि ठंड में किसान महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन संसद में राष्ट्रपति के संयुक्त संबोधन या फिर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में इसका कोई जिक्र नहीं था। बता दें कि सोमवार को निर्मला सीतारमण ने जब बजट पेश किया तो हरसिमरत कृषि कानूनों के विरोध में सदन से बाहर चली गई थीं।

हरसिमरत कौर ने हमारे सहयोगी 'हिन्दुस्तान टाइम्स' से कहा, 'सौ लोगों की जान चली गई। करीब 3 महीने से ये किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। वे अपनी आवाज सुने जाने के इंतजार में सचमुच सरकार के दर पर बैठे हैं। मैं हैरान हूं कि वह अब भी फोन कॉल का इंतजार कर रहे हैं। समय की मांग यह थी कि 11 दौर की वार्ता के बाद किसानों की बातें सुनी जाए और उन्हें यह आश्वासन दिया जाए कि अब किसी को जान देने की जरूरत नहीं है। हम अब भी फोन कॉल की बात कर रहे हैं, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।'

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संयुक्त अभिभाषण का 18 विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें