ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशहम लोकतांत्रिक परिवार हैं, पिता के साथ मतभेद होना कोई समस्या नहीं : शर्मिष्ठा मुखर्जी

हम लोकतांत्रिक परिवार हैं, पिता के साथ मतभेद होना कोई समस्या नहीं : शर्मिष्ठा मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि उनका परिवार लोकतांत्रिक और तर्कशील है और अपने पिता के साथ मतभेद जताने में उन्हें कोई समस्या नहीं है। मुखर्जी के...

हम लोकतांत्रिक परिवार हैं, पिता के साथ मतभेद होना कोई समस्या नहीं : शर्मिष्ठा मुखर्जी
नई दिल्ली।एजेंसीFri, 08 Jun 2018 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि उनका परिवार लोकतांत्रिक और तर्कशील है और अपने पिता के साथ मतभेद जताने में उन्हें कोई समस्या नहीं है। मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जाने पर सवाल खड़े करने वाली शर्मिष्ठा ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की कथित टिप्पणियों के जवाब में यह बात कही । स्वामी ने शर्मिष्ठा के पिता से अलग विचार रखने का कथित तौर पर समर्थन किया। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वामी ने शर्मिष्ठा के बयान का हवाला देते हुए कहा कि यह ऐसा कुछ है जिसके साथ आप बड़े होते हैं। मेरी खुद की बेटी मेरे विचारों से सहमत नहीं होती और मैं उसके विचारों से सहमत नहीं होता। परंतु हम खुशहाल परिवार हैं हमें यह सीखना चाहिए कि हर व्यक्ति के अपने विचार होते हैं। इसके जवाब में शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया कि निश्चित तौर पर। इसी तरह में पली-बढ़ी हूं। इसलिए मुझे विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ सार्वजनिक रूप से अलग विचार व्यक्त करने में कोई दिक्कत नहीं होती। हम लोकतांत्रिक , तर्कशील परिवार हैं और यह मैंने अपने पिता से ही सीखा है।  

प्रणब मुखर्जी ने आरएसएस को सच का आईना दिखाया-कांग्रेस

शर्मिष्ठा ने कल आरएसएस के कार्यक्रम से जुड़ी मुखर्जी के तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया में शेयर किए जाने पर कहा था ,''देखिए , मुझे इसी का डर था और इसके बारे में मैंने अपने पिता को आगाह किया था। कुछ घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा एवं आरएसएस का डर्टी ट्रिक्स विभाग अपने काम में जुट गया। मुखर्जी ने '' राष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशप्रेम के बारे में आरएसएस मुख्यालय में अपने विचार साझा करते हुए कहा था कि भारत की आत्मा 'बहुलतावाद एवं सहिष्णुता  में बसती है।

पीएम SC/ST कानून पर अध्यादेश लाने को सहमत : रामविलास पासवान

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें