ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशशेयर बाजार गिरावट: बजट के दिन से हर कारोबारी घंटे में 52 हजार करोड़ का नुकसान

शेयर बाजार गिरावट: बजट के दिन से हर कारोबारी घंटे में 52 हजार करोड़ का नुकसान

केन्द्रीय वित्त बजट पेश करने के दिन से लेकर अब तक करीब साढ़े बारह हज़ार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। गुरुवार को बजट पेश होने के बाद से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट आज देखने की मिली, जहां सेंसेक्स...

शेयर बाजार गिरावट: बजट के दिन से हर कारोबारी घंटे में 52 हजार करोड़ का नुकसान
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम। Tue, 06 Feb 2018 02:35 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय वित्त बजट पेश करने के दिन से लेकर अब तक करीब साढ़े बारह हज़ार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। गुरुवार को बजट पेश होने के बाद से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट आज देखने की मिली, जहां सेंसेक्स शुरुआत में ही 1250 अंक टूटा। इससे निवेशकों के करीब पांच लाख करोड़ रुपये डूब गए।

रोजना 3.125 लाख करोड़ का नुकसान
बजट पेश होने के दिन से अब तक शेयर बाज़ार में साढ़े बारह लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस तरह से अगर रोजाना हुए नुकसान की बात करें तो बजट के बाद से अब तक 6 दिन और चार कारोबारी दिन बीत चुके हैं। आपको बता दें कि शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है।

लिहाजा, बजट वाले दिन को जोड़कर कुल कारोबारी सत्र चार दिन में अब तक 24 घंटे ट्रेडिंग हो चुकी है। बता दें कि हर दिन छह घंटे काम होता है।

कुल नुकसान =  अब तक 24.5 करोड़ रुपये / डिवाइडेड बाय 4 दिन (कुल कारोबारी सत्र) = 3.125 करोड़ रुपये
 

ऐसे में पिछले छह दिनों में सिर्फ 24 घंटे ही काम हुए। यानि रोजाना शेयर बाजार में नुकसान 3.125 करोड़ रुपये का हुआ।

हर घंटे 52 हजार करोड़ रुपये का नुकसान
शेयर बाज़ार में रोजाना नुकसान 3.125 करोड़ रुपये का हुआ। इस तरह से रोज शेयर बाजार में छह घंटे काम होता है। इस लिहाज से अगर हर घंटे हुए नुकसान का आकलन करें तो-
रोजाना हुए नुकसान 3.125 करोड़ रुपये डिवाइडेड बाय 6 घंटे = 0.521 हजार करोड़ रूपये
यानि, रोजाना बजट वाले दिन से लेकर मंगलवार तक हर घंटे 52 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 
ये भी पढ़ें: अमेरिकी शेयर बाजार में 2011 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट, एशियाई बाजारों पर असर  
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें