'शनि को महाराष्ट्र छोड़ देना चाहिए' नवनीत राणा का सीएम उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष
सांसद नवनीत राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया और कहा कि शनि को महाराष्ट्र छोड़ देना चाहिए। नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था।
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा एक महीने से अधिक समय जेल में बिमाने के बाद शनिवार को अपने घर लौट आई। इस दौरान उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया और कहा कि शनि को महाराष्ट्र छोड़ देना चाहिए। नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन्होंने ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था।
अपनी घर वापसी पर नवनीत राणा ने सवाल किया कि महाराष्ट्र में राम और हनुमान का विरोध क्यों है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में हिन्दू देवताओं का अपमान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा मैंने दिल्ली में इतने शांतिपूर्ण तरीके से हनुमान चालीसा का पाठ किया। सुरक्षा भी थी और मुझे कोई समस्या नहीं हुई। लेकिन मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का पाठ करने का मुद्दा क्यों है? उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए राणा ने कहा, "आज शनिवार है और शनि को भी महाराष्ट्र छोड़ने की जरूरत है।"
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।