Hindi Newsदेश न्यूज़shani need to leave maharashtra mp navneet rana attack on cm uddhav Thackeray

'शनि को महाराष्ट्र छोड़ देना चाहिए' नवनीत राणा का सीएम उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष

सांसद नवनीत राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया और कहा कि शनि को महाराष्ट्र छोड़ देना चाहिए। नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था।

'शनि को महाराष्ट्र छोड़ देना चाहिए' नवनीत राणा का सीएम उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSun, 29 May 2022 09:56 AM
हमें फॉलो करें

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा एक महीने से अधिक समय जेल में बिमाने के बाद शनिवार को अपने घर लौट आई। इस दौरान उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया और कहा कि शनि को महाराष्ट्र छोड़ देना चाहिए। नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन्होंने ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था।

अपनी घर वापसी पर नवनीत राणा ने सवाल किया कि महाराष्ट्र में राम और हनुमान का विरोध क्यों है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में हिन्दू देवताओं का अपमान किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा मैंने दिल्ली में इतने शांतिपूर्ण तरीके से हनुमान चालीसा का पाठ किया। सुरक्षा भी थी और मुझे कोई समस्या नहीं हुई। लेकिन मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का पाठ करने का मुद्दा क्यों है? उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए राणा ने कहा, "आज शनिवार है और शनि को भी महाराष्ट्र छोड़ने की जरूरत है।"

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें