6 करोड़ साल पुरानी शालिग्राम शिला से होगा रामलला की मूर्तियों का निर्माण! अयोध्या में स्वागत की तैयारी
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की मूर्तियों के लिए नेपाल से दो बड़ी-बड़ी शिलाएं लाई जा रही हैं। ऐसा दावा है कि नेपाल की गंडकी नदी से लाई जा रही शालिग्राम शिलाएं 6 करोड़ साल पुरानी हैं।

इस खबर को सुनें
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की मूर्तियों के लिए नेपाल के गंडकी नदी से शालिग्राम शिलाएं लाई जा रही हैं। ऐसा दावा है कि ये शिलाएं 6 करोड़ साल पुरानी हैं। नेपाल की गंडकी नदी एकमात्र ऐसी नदी है, जहां शालिग्राम शिलाए मिलती हैं। ये शिलाएं दो टुकड़ों में है और इनका कुल वजन 127 क्विंटल है।
हालांकि, इस बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है कि शिलाओं से बनी मूर्तियों को मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा या इनसे बाहरी मूर्तियां तैयार की जाएंगी।
इन शिलाओं को एक खुले ट्रक में अयोध्या लाया जा रहा है। 26 जनवरी को ये शिलाएं नेपाल में लादी गई थीं, इन्हें 2 फरवरी तक अयोध्या लाया जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने कहा, "हमें अभी शिलाओं को अयोध्या लाने के लिए कहा गया है। शिलाओं के अयोध्या पहुंचने के बाद ट्रस्ट अपना काम करेगा। शालिग्रामी नदी से निकाली गईं ये दोनों शिलाएं करीब 6 करोड़ साल पुरानी बताई जा रही हैं।"
शालिग्राम शिला
नेपाल के पोखरा में बहने वाली काली गंडकी के तट पर शालिग्राम शिलाएं पर पाई जाती है। ऐसा बताया जाता है शालिग्राम शिलाएं 33 प्रकार की होती हैं। शालिग्राम शिलाओं से 24 प्रकारों की पूजा भगवान विष्णु के 24 अवतारों के तौर पर की जाती हैं।