Sexual harassment of children in Hyderabad madrasa maulavi arrested शर्मनाकः मदरसे में छह बच्चों का यौन उत्पीड़न, मौलवी गिरफ्तार, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsSexual harassment of children in Hyderabad madrasa maulavi arrested

शर्मनाकः मदरसे में छह बच्चों का यौन उत्पीड़न, मौलवी गिरफ्तार

मदरसा के 23 वर्षीय मौलवी को छह नाबालिग लड़कों का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों पर गिरफ्तार किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त अशोक चक्रवर्ती ने बताया कि सभी लड़कों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है। पिछले...

एजेंसी हैदराबादFri, 4 May 2018 07:07 AM
share Share
Follow Us on
शर्मनाकः मदरसे में छह बच्चों का यौन उत्पीड़न, मौलवी गिरफ्तार

मदरसा के 23 वर्षीय मौलवी को छह नाबालिग लड़कों का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों पर गिरफ्तार किया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त अशोक चक्रवर्ती ने बताया कि सभी लड़कों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है। पिछले कुछ महीने में कथित तौर पर उनका उत्पीड़न हुआ।

अधिकारी ने बताया कि अरबी पढ़ाने वाले रेहान को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। उत्पीड़न के बारे में कुछ पीड़ित बच्चों के अभिभावकों ने 29 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने कहा कि कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। चक्रवर्ती ने बताया कि एक अदालत ने मौलवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे जांच की जा रही है। 

हैदराबाद पुलिस के अनुसार मौलवी को 6 से 8 साल तक के 6 बच्चों के साथ शारीरिक शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सभी बच्चों को काउंसलिंग के लिए भेजा गया है। आरोपी मौलवी को IPC की धारा 377, 506, 5 और 6 और POCSO ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।