ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश तरुण तेजपाल पर चलता रहेगा यौन उत्पीड़न का केस, SC ने कहा-6 महीने में पूरी करें सुनवाई

तरुण तेजपाल पर चलता रहेगा यौन उत्पीड़न का केस, SC ने कहा-6 महीने में पूरी करें सुनवाई

तहलका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट तरुण तेजपाल की याचिका को खरिज करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई छह महीने में पूरी की...

 तरुण तेजपाल पर चलता रहेगा यौन उत्पीड़न का केस, SC ने कहा-6 महीने में पूरी करें सुनवाई
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 19 Aug 2019 11:07 AM
ऐप पर पढ़ें

तहलका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट तरुण तेजपाल की याचिका को खरिज करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई छह महीने में पूरी की जाए। 

तेजपाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी उसके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज किया जाए। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। 

कोर्ट ने कहा कि तेजपाल पर जूनियर साथी द्वारा लगाए गए आरोपों पर सुनवाई छह महीने में पूरी की जाए। 

गौरतलब है कि तेजपाल पर साथी जूनियर महिला से रेप और यौन उत्पीड़न का आरोप है। 2017 में गोवा की निचली अदालत ने तेजपाल पर रेप और यौन उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं के तहत आरोप तय किये थे, जिसे तेजपाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी थी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें