ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसबरीमाला मंदिर में सुरक्षा बढ़ाई गई, धारा 144 लागू

सबरीमाला मंदिर में सुरक्षा बढ़ाई गई, धारा 144 लागू

सबरीमाला मंदिर मंदिर खुलने से पहले वहां अप्रत्याशित सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अदालती फैसले पर फिर से प्रदर्शन की आशंका के बीच गुरुवार रात से एक हफ्ते तक सबरीमाला में धारा 144...

सबरीमाला मंदिर में सुरक्षा बढ़ाई गई, धारा 144 लागू
तिरुवनंतपुरम। एजेंसीFri, 16 Nov 2018 02:28 AM
ऐप पर पढ़ें

सबरीमाला मंदिर मंदिर खुलने से पहले वहां अप्रत्याशित सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अदालती फैसले पर फिर से प्रदर्शन की आशंका के बीच गुरुवार रात से एक हफ्ते तक सबरीमाला में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।

पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने आधार शिविर निलक्कल में कहा कि तीर्थाटन सीजन के लिए सबरीमाला और उसके आसपास पिछले उन मौकों की तुलना में सुरक्षा दोगुनी कर दी गई है जब मंदिर पिछले महीने और इस महीने खुला था। पुलिस के अनुसार महिला पुलिसकर्मियों समेत 15000 से अधिक पुलिसकर्मी इस सीजन के लिए तैनात किए जाएंगे। 

मंदिर में ठहरने की अनुमति नहीं 

केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने गुरुवार को कहा कि सबरीमाला मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद रात में मंदिर परिसर में ठहरने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बेहरा ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को उनकी वापसी के पहले दर्शन करने का मौका जरूर दिया जाएगा। 

राम मंदिरः'बहुत देर हो गई, जनता का विश्वास उठ रहा है,कानून बनाना होगा'

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें