भारत में 99% मुसलमान अपने पूर्वजों और मातृभूमि के लिहाज से हिंदुस्तानी: RSS नेता इंद्रेश कुमार
इंद्रेश कुमार के हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा गया, ''हमें पवित्र कुरान के निर्देशों और सिद्धांतों के अनुसार, अपने राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्य को सर्वोच्च और अन्य सभी चीजों से ऊपर मानना चाहिए।''
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार ने रविवार को कहा कि भारत में 99 फीसदी मुसलमान अपने पूर्वजों, संस्कृति, परंपराओं और मातृभूमि के लिहाज से 'हिंदुस्तानी' हैं। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा अतीत में व्यक्त किए गए उस विचार का भी समर्थन किया कि भारतीयों के पूर्वज एक ही थे, इसलिए उनका डीएनए समान है।
कुमार ठाणे जिले के उत्तन में रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी में आरएसएस की मुस्लिम शाखा 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच' (एमआरएम) के कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कुमार के हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा गया, ''हमें पवित्र कुरान के निर्देशों और सिद्धांतों के अनुसार, अपने राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्य को सर्वोच्च और अन्य सभी चीजों से ऊपर मानना चाहिए।''
विज्ञप्ति के मुताबिक, कुमार ने भागवत के 'भारतीयों का समान डीएनए' वाले बयान का हवाला देते हुए कहा, ''डी का अर्थ है सपने, जो हम रोज देखते हैं, 'एन' मूल राष्ट्र को दर्शाता है और 'ए' पूर्वजों का प्रतिनिधित्व करता है।'' कार्यशाला में महिला कार्यकर्ताओं सहित राज्य भर के 40 से अधिक स्थानों से कुल 250 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक इरफान अली पीरजादे और विराग पचपोर सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।