ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशमहाराष्ट्र में आज आए कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 13165 नए केस, 346 की मौत

महाराष्ट्र में आज आए कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 13165 नए केस, 346 की मौत

देश में सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस वहां के लोगों पर कहर बरपा रहा है। बुधवार को वहां पर कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 13,165 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 346...

महाराष्ट्र में आज आए कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 13165 नए केस, 346 की मौत
एजेंसी,मुंबई।Wed, 19 Aug 2020 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस वहां के लोगों पर कहर बरपा रहा है। बुधवार को वहां पर कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 13,165 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 346 लोगों की इससे मौत हो गई। हालांकि, 9,011 कोरोना मरीज एक दिन में इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। 

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के नए मामले के सामने आने के बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 28 हजार 642 हो गई है। तो वही, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से अब तक 21 हजार 33 लोगों की मौत चुकी है। राज्य में अब तक कुल 4 लाख 46 हजार 881 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। लेकिन, अभी भी राज्य में कुल सक्रिय केस के मामले 1 लाख 60 हजार 413 है।

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना वैक्सीन के फेज 2, 3 का ट्रायल शुरू, 1600 लोगों को टीका

केरल में बुधवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,333 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार हो गई। वहीं सात और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 182 हो गई। कुल संक्रमितों की संख्या अब 50,231 है। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि कम से कम 2,151 लोग संपर्क के जरिए इस वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 52 लोगों के संपर्क स्रोत की जानकारी का अभी पता नहीं चला है। संक्रमितों में 17 स्वास्थ्य कर्मी हैं। 

विभिन्न अस्पतालों में अब 17,382 लोगों का इलाज चल रहा है और 32,611 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 1,217 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई। शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि तिरुवनंतपुरम में लगातार ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यहां संक्रमण के 540 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद मलप्पुरम में 322, अलप्पुझा में 253, एर्नाकुलम में 230, कोट्टायम में 203 मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार में 2884 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मृतकों की संख्या 568 हुई

उन्होंने बताया कि सात और लोगों की मौत हुई है, जिनमें से पथनमथिट्टा जिले के अडूर की 90 वर्षीय एक महिला है। अब तक इस खतरनाक वायरस से 182 लोगों की जान जा चुकी है। संक्रमण के नए मरीजों में से 60 विदेश से आए हैं जबकि 98 अन्य राज्यों से लौटे हैं। राज्य में संक्रमण से बेहद प्रभावित 572 स्थान हैं। पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि बुधवार को कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के संबंध में 1,810 मामले दर्ज किए गए हैं, 1,094 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 229 वाहन जब्त किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें