ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशनाराजगी: चंद्रबाबू नायडू ने कहा- 29 बार दिल्ली गया, फिर भी आंध्र को नहीं मिला न्याय

नाराजगी: चंद्रबाबू नायडू ने कहा- 29 बार दिल्ली गया, फिर भी आंध्र को नहीं मिला न्याय

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार कर लिए हैं। केंद्रीय बजट से...

नाराजगी: चंद्रबाबू नायडू ने कहा- 29 बार दिल्ली गया, फिर भी आंध्र को नहीं मिला न्याय
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 17 Feb 2018 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार कर लिए हैं। केंद्रीय बजट से नाराज चल रहे नायडू ने शनिवार को कहा, 'हम बीजेपी के साथ इसलिए आए ताकि आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ न्याय हो सके। मैं 29 बार दिल्ली गया और सबसे कई बार भेंट की। फिर भी न्याय नहीं किया गया।' 

TDP को NDA से अलग होने की नहीं जल्दबाजी, केन्द्र पर बनाती रहेगी दबाव

टीडीपी केंद्र की एनडीए सरकार की अहम सहयोगी पार्टी है। चंद्र बाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के गुंटुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहा 'यहां तक कि अंतिम बजट में भी आंध्र प्रदेश के साथ न्याय नहीं किया गया।' उन्होंने कहा, 'मैं आंध्र प्रदेश के 5 करोड़ लोगों की तरफ से केंद्र से इस राज्य के साथ न्याय करने की मांग करता हूं। मैं डिबेट के लिए तैयार हूं कि दूसरे राज्यों को कितना मिला और हमें कितना दिया गया। मैं पीएम और केंद्रीय मंत्रियों से मांग करता हूं कि वे आंध्र प्रदेश के साथ न्याय करें। मैं तेलुगू लोगों के लिए किसी भी बलिदान के लिए तैयार हूं।' 

बजट में अनदेखी: नाराज हुई टीडीपी, एनडीए से अलग होने के दिए संकेत

गौरतलब है कि केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में शामिल दूसरी सबसे बड़ी तेलुगू देशम पार्टी ने केन्द्रीय वित्त बजट 2018 में आन्ध्र प्रदेश की अनदेखी का आरोप लगाया था। टीडीपी ने कहा था कि एनडीए में उसके बने रहने को लेकर जल्द ही वो बड़ा फैसला लेने जा रही है। लेकिन उसके बाद टीडीपी की तरफ से बयान जारी किया गया था कि वह बीजेपी के साथ गठबंधन जारी रखेगी और फिलहाल एनडीए का हिस्सा बनी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें