ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश'मुगलई पराठा का नाम होगा स्वर्ग लोक पराठा', मुगल गार्डन का नाम बदलने पर कसे जा रहे सियासी तंज

'मुगलई पराठा का नाम होगा स्वर्ग लोक पराठा', मुगल गार्डन का नाम बदलने पर कसे जा रहे सियासी तंज

मायावती ने ट्वीट करके कहा, 'ताजा घटनाक्रम में राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुगल गार्डन का नाम बदलने से क्या देश और यहां के करोड़ों लोगों की दिन-प्रतिदिन की ज्वलंत समस्याएं दूर हो जाएंगी।'

'मुगलई पराठा का नाम होगा स्वर्ग लोक पराठा', मुगल गार्डन का नाम बदलने पर कसे जा रहे सियासी तंज
Niteesh Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 06:11 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति भवन के प्रसिद्ध मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' किए जाने को लेकर राजनीति गरम गई है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इसे लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि नाम बदलने से क्या देश के करोड़ों लोगों की दिन-प्रतिदिन की ज्वलंत समस्याएं दूर हो जाएंगी। बसपा प्रमुख ने रविवार को ट्वीट किया, 'कुछ मुट्ठी भर लोगों को छोड़कर देश की समस्त जनता जबरदस्त महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से त्रस्त है, जिनके निदान पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय धर्मांतरण, नामांतरण, बायकाट और नफरती भाषणों के जरिए लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास घोर अनुचित व अत्यंत दुःखद है।'

मायावती ने ट्वीट करके कहा, 'ताजा घटनाक्रम में राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुगल गार्डन का नाम बदलने से क्या देश और यहां के करोड़ों लोगों की दिन-प्रतिदिन की ज्वलंत समस्याएं दूर हो जाएंगी। वरना फिर आम जनता इसे भी सरकार द्वारा अपनी कमियों और विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास ही मानेगी।' वहीं, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने तंज कसते हुए कहा, 'मुगलई पराठा का नाम बदलकर स्वर्ग लोक या इंद्र लोक पराठा करने का इंतजार है।' कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट किया, 'अडानी के शेयर गिर रहे थे और सरकार की साख भी। इस सबसे परेशान जनता को सरकार ने फौरी तौर पर राहत देते हुए 'मुगल गार्डन' का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' कर दिया है।'

'ईडन गार्डन का नाम बदलकर होगा मोदी गार्डन?'
TMC के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, 'कौन जानता है, वे अब 'ईडन गार्डन' का नाम बदलकर इसे 'मोदी गार्डन' कहना चाहें। उन्हें नौकरियां सृजित करने, महंगाई को नियंत्रित करने, एलआईसी और एसबीआई के कीमती संसाधनों को बचाने पर ध्यान देना चाहिए।' वहीं, भाकपा ने इस कदम को खारिज किया और वाम दल ने इसे इतिहास को फिर से लिखने का प्रयास करार दिया। भाकपा महासचिव डी. राजा ने कहा कि नाम बदलने का यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है और कोई नहीं जानता कि यह कब खत्म होगा।

आम लोगों के लिए कब से खुल रहा अमृत उद्यान
गौरतलब है कि राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन अब 'अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा। यह उद्यान साल में एक बार जनता के लिए खुलता है। लोग इस साल 31 जनवरी से इस उद्यान की यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को राष्ट्रपति भवन उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने एक बयान में कहा, 'आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन उद्यान को 'अमृत उद्यान' के रूप में समान नाम देकर प्रसन्न हैं।'
(एजेंसी इनपुट के साथ)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें