उत्तरकाशी हादसे में रेस्क्यू टीम को बड़ी सफलता, रेप केस में दोषी राम रहीम फिर जेल से आएगा बाहर, टॉप-5 न्यूज
आईएमडी के अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम था, जो साल के इस मौसम में सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह एक बार फिर जेल से बाहर आने वाला है। इस बार उसे 21 दिनों की पैरोल मिली है। मालूम हो कि 2 साध्वियों से रेप के आरोप में गुरमीत सजा काट रहा है। वहीं, उत्तरकाशी टलन हादसे में आखिरकार नौवें दिन गुड न्यूज सामने आई है। पिछले 9 दिनों से टनल के अंदर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे 41 लोगों की जान बचाने की आस जागी है। सिलक्यारा सुरंग में ड्रिलिंग कर रहे रहे रेस्क्यू टीम के हाथ सफलता लगी है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...
रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम फिर जेल से आएगा बाहर, 21 दिन की पैरोल
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह एक बार फिर जेल से बाहर आने वाला है। इस बार उसे 21 दिनों की पैरोल मिली है। मालूम हो कि 2 साध्वियों से रेप के आरोप में गुरमीत सजा काट रहा है। इससे पहले इसी साल जनवरी में डेरा प्रमुख को 40 दिन की पैरोल मिली थी। पिछले साल अक्टूबर में भी वह 40 दिनों के लिए जेल से बाहर आया था। पढ़ें पूरी खबर...
कश्मीर में पारा शून्य, दिल्ली-यूपी में रातें सर्द; करवट बदलने लगा मौसम
नवंबर अंत की तरफ बढ़ रहा है और इसके साथ ही ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार को मौसम की रंगत बदली नजर आई। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 नीचे दर्ज किया गया है। इसके अलावा धुंध की मोटी परत के चलते विजिबिलिटी भी प्रभावित हुई है। पढ़ें पूरी खबर...
उत्तरकाशी हादसे में नौवें दिन गुड न्यूज, 41 लोगों तक पहुंची 6 इंच पाइप
उत्तरकाशी टलन हादसे में आखिरकार नौवें दिन गुड न्यूज सामने आई है। पिछले 9 दिनों से टनल के अंदर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे 41 लोगों की जान बचाने की आस जागी है। सिलक्यारा सुरंग में ड्रिलिंग कर रहे रहे रेस्क्यू टीम के हाथ सफलता लगी है। रेस्क्यू टीम की कड़ी मेहनत की वजह से टनल के अंदर 6 इंच की पाइप लाइन पहुंच गई है। पढ़ें पूरी खबर...
आप तो नाम ही अटका लेते हैं, दो सिख जजों की नियुक्ति न होने पर भड़का SC
कॉलेजियम की ओर से दो सिख वकीलों को हाई कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश पर केंद्र सरकार की मंजूरी न मिलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को तीखी टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि आखिर इस तरह सरकार ट्रांसफर और नियुक्ति के मामलों में कुछ नामों को चुनती है और कुछ को छोड़ क्यों देती है। पढ़ें पूरी खबर...
हिटलर जैसा छिपा; हमास के इस मास्टरमाइंड को पागल की तरह खोज रहा इजरायल
पिछले महीने इजरायल पर हमास ने खूंखार हमला बोला था, जिसमें करीब 1400 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद से ही इजरायल हमास को नेस्तनाबूद करने के लिए गाजा पर हमले कर रहा है। अब तक फिलिस्तीन के 12000 से ज्यादा लोग इन हमलों में मारे जा चुके हैं। यही नहीं हमास की सुरंगों तक पर इजरायली सेना हमले कर रही है क्योंकि उसे शक है कि यहीं उसके टॉप कमांडर छिपे हैं। पढ़ें पूरी खबर...