ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशBJP ने दार्जीलिंग से अहलुवालिया की जगह इस युवा नेता को उतारा चुनावी मैदान में

BJP ने दार्जीलिंग से अहलुवालिया की जगह इस युवा नेता को उतारा चुनावी मैदान में

भाजपा ने दार्जीलिंग से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री एस एस अहलुवालिया का टिकट काटते हुए उनकी जगह रविवार को राजू सिंह बिष्ट को अपना उम्मीदवार घोषित किया। पार्टी ने एक बयान में कहा कि उसे दो स्थानीय...

BJP ने दार्जीलिंग से अहलुवालिया की जगह इस युवा नेता को उतारा चुनावी मैदान में
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 25 Mar 2019 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा ने दार्जीलिंग से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री एस एस अहलुवालिया का टिकट काटते हुए उनकी जगह रविवार को राजू सिंह बिष्ट को अपना उम्मीदवार घोषित किया। पार्टी ने एक बयान में कहा कि उसे दो स्थानीय संगठनों गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और गोरखा लिबरेशन फ्रंट का भी समर्थन मिला है।

2014 को छोड़ 30 सालों से क्षेत्रीय दलों के पास रही है सत्ता की कुंजी

इसमें कहा गया कि दो गोरखा संगठनों के नेताओं ने यहां भाजपा महासचिव और पार्टी के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। बयान में बिष्ट को युवा पार्टी नेता बताया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोरखा नेतृत्व के एक वर्ग का समर्थन हासिल किया है और वह इस सीट को भाजपा से वापस लेने की कोशिश में जुटी हैं।

PM मोदी समेत कई दिग्गजों का सियासी भविष्य तय करेगा पूर्वांचल

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग लोकसभा सीट से राजू सिंह बिष्ट चुनावी मैदान में उतरेंगे। मौजूदा भाजपा सांसद एस.एस. अहलुवालिया ने अमित शाह को लिखे एक पत्र में इस सीट से चुनाव लड़ने में अपनी असमर्थता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वे पश्चिम बंगाल की किसी और सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।'

भाजपा इन गोरखा पार्टियों की मदद से यह सीट जीतती रही है। भाजपा नेता जसवंत सिंह ने 2009 में और अहलुवालिया ने 2014 में पार्टी के लिये यह सीट जीती।

देश-दुनिया की हर खबर को पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप और रहें अपडेट। आम चुनाव से जुड़ी हर ख़बर के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2019

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें