टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राजीव बनर्जी को देशभर में Y+ सुरक्षा
ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राजीव बनर्जी को पश्चिम बंगाल में Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में उन्हें Y+ की...

ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राजीव बनर्जी को पश्चिम बंगाल में Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में उन्हें Y+ की सुरक्षा दी गई है। सुरक्षा प्रदान करने के लिए सी.आर.पी.एफ. को जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को राजीव बनर्जी ने कहा था कि पार्टी नेताओं के एक धड़े के खिलाफ आवाज उठाने पर उनके खिलाफ हो रहे व्यक्तिगत हमलों से बेहद आहत हो कर उन्होंने राज्य के वन मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है।
उन्होंने राज भवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा था, ''पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुझे कुछ शिकायतें थीं और मैंने पार्टी नेतृत्व को उस बारे में बता दिया था। पार्टी प्रमुख के साथ मेरी बात भी हुई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बल्कि नेताओं के एक धड़े ने मुझ पर व्यक्तिगत हमले किए।'' उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत हमले से बेहद आहत हुआ, इसलिए मैंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।
दोमजूर से विधायक ने कहा कि जब उन्हें बिना नोटिस के सिंचाई मंत्री के पद से हटाया गया था तब भी उन्होंने मंत्रिमंडल छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन तब मुख्यमंत्री ने मुझे ऐसा करने से रोक दिया था। बनर्जी ने मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया और कहा कि 'राज्य की जनता की सेवा करने का मौका देने के लिए वह सदैव उनके ऋणी रहेंगे।
