ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशराजस्थान हत्या केस: 24 साथियों के साथ किराए पर रहता था अफराजुल, भतीजा बोला- कभी नहीं किया कुछ गलत

राजस्थान हत्या केस: 24 साथियों के साथ किराए पर रहता था अफराजुल, भतीजा बोला- कभी नहीं किया कुछ गलत

राजस्थान के राजसमंद जिले में जिस अधेड़ युवक को कुल्हाड़़ी से काटकर जिंदा जला दिया गया, वह किराए के चार कमरे के एक घर में 24 मजदूरों के साथ रहता था। करीब 50 साल के अफराजुल एक मजदूर ठेकेदार के रूप में...

राजस्थान हत्या केस: 24 साथियों के साथ किराए पर रहता था अफराजुल, भतीजा बोला- कभी नहीं किया कुछ गलत
राजसमंद, लाइव हिंदुस्तान टीमFri, 08 Dec 2017 11:55 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के राजसमंद जिले में जिस अधेड़ युवक को कुल्हाड़़ी से काटकर जिंदा जला दिया गया, वह किराए के चार कमरे के एक घर में 24 मजदूरों के साथ रहता था। करीब 50 साल के अफराजुल एक मजदूर ठेकेदार के रूप में काम करता था। ये लोग पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के सयादपुर गांव से काम की तलाश में यहां आए थे। इस कॉलोनी में ये लोग करीब एक महीने पहले ही शिफ्ट हुए थे, इससे पहले ये लोग काकोली क्षेत्र में रह रहे थे। तीन बेटियों के पिता अफराजुल किसी तरह का कोई नशा नहीं करते थे। अफराजुल का भतीजा इनाउल भी उनके साथ ही उस किराए के घर में रहता था। भतीजे का कहना है कि अफराजुल ने कभी किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया। उसने बताया, 'झल चक्की लेबर मार्केट जाइए और वहां उन लोगों से पूछिए जो पिछले 12-13 साल से उन्हें जानते थे। वे लोग आपको बताएंगे कि वे कैसे इंसान थे।'

साथ ही इनाउल ने कहा कि अगर पांच-छङ साल पहले कोई यहां से मालदा लड़की ले गया तो उससे मेरे चाचा का क्या लेना देना। अफराजुल का दामाद मुशर्रफ खान भी इसी इमारत में किराए पर रहता है। दामाद का कहना है कि उसके ससुर लेबर मार्केट के लिए बुधवार को सुबह करीब 9 बजे निकले थे। उसने बताया, 'उस दिन कुछ हल्की बारिश हो रही थी। जब वह चाय पी रहे थे और उसके बाद वहां से निकल गए तो हम लोग टीवी देख रहे थे। करीब 11.30 बजे उन्होंने फोन करके मदद मांगी थी कि कुछ मजदूरों को घर भेजने के लिए पैसों की जरूरत है।'

सनसनीः लाइव कैमरे पर बुजुर्ग को काट जिंदा जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल

करीब तीन बजे अफराजुल के भतीजे इनाउल को कॉल पर जानकारी दी गई कि एक बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर में आखिर में 786 लिखा है, उसका मालिक हादसे का शिकार हो गया। जब इनाउल मौके पर पहुंचा तो देखा कि पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है। उसके चाचा का जला हुआ शव वहां पड़ा था। अफराजुल ज्यादा धार्मिक नहीं थे, वह कभी-कभी जुमे की नमाज पढ़ते थे। अफराजुल की पत्नी और तीन बेटियां मालदा में रहती थीं। उनकी दो बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटी बेटी की शादी अभी नहीं हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें