ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशराजस्थान चुनाव रिजल्ट 2018 Live- जयपुर में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज, सीएम पर होगा फैसला

राजस्थान चुनाव रिजल्ट 2018 Live- जयपुर में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज, सीएम पर होगा फैसला

कांग्रेस ने राजस्थान में सत्तारूढ भाजपा को शिकस्त देते हुए बहुमत के जादुई आंकड़े के पास पहुंच गयी है और सरकार बनाने की तैयारी में है। वहीं पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना...

A file photo of former Rajasthan chief minister Ashok Gehlot (right) with state Congress president Sachin Pilot. Photo: AFP
1/ 2A file photo of former Rajasthan chief minister Ashok Gehlot (right) with state Congress president Sachin Pilot. Photo: AFP
राजस्थान चुनाव 2018
2/ 2राजस्थान चुनाव 2018
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 12 Dec 2018 08:08 AM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस ने राजस्थान में सत्तारूढ भाजपा को शिकस्त देते हुए बहुमत के जादुई आंकड़े के पास पहुंच गयी है और सरकार बनाने की तैयारी में है। वहीं पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना इस्तीफा राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंप दिया। कांग्रेस विधायक दल की बुधवार को यहां बैठक होगी जिसमें विधायक दल नेता सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री पद पर अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान करेगा। 

यहां पढ़ें नतीजों का पूरा Live Update

Rajasthan Election Result 2018 live update: रुझान @ 4:10 PM : कांग्रेस 103 सीटें पर आगे
रुझानों में कांग्रेस 103 और बीजेपी 69 सीटों पर आगे चल रही है। 6 सीट पर बसपा और 21 पर अन्य आगे चल रहे हैं।

Rajasthan Election Result 2018 live update: राजस्व मंत्री अमरा राम हारे
- पचपदरा सीट से कांग्रेस के मदन प्रजापत ने भाजपा नेता और राज्य के राजस्व मंत्री अमरा राम को 2,395 वोटों से हराया।

- नगर से बसपा उम्मीदवार वाजिद अली ने सपा के नेम सिंह को 25,467 मतों से हराया ।

- अनूपगढ़ सीट पर भाजपा की संतोष बावरी जीतीं, कुलदीप इंदौरा को 21,124 मतों से हराया : निर्वाचन विभाग ।

Rajasthan Election Result 2018 live update: - बाड़मेर से बीजेपी के कर्नल सोनाराम चौधरी हारे
बाड़मेर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मेवाराम जैन से हारे बीजेपी सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी 

Rajasthan Election Result 2018 live update: - रुझान @ 2:45 PM: कांग्रेस 102 पर आगे
रुझानों में कांग्रेस 102 और बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही है। 5 सीट पर बसपा और 19 पर अन्य आगे चल रहे हैं।

Rajasthan Election Result 2018 live update: - बीजेपी के राजपाल सिंह शेखावत हारे
झोटवाड़ा विधानसभा से बीजेपी के दिग्गज नेता और वसुंधरा सरकार में मंत्री राजपाल सिंह शेखावत हारे। 

वसुंधरा राजे- वसुंधरा ने झालरापाटन विधानसभा सीट जीती। मानवेंद्र सिंह की हराया। मानवेंद्र पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे हैं और कुछ माह पहले बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे।
सचिन पायलट- टोंक से सचिन पायलट ने राज्य के परिवहन मंत्री यूनुस खान को हरा दिया। 
भाजपा ने पायलट का मुकाबला करने के लिए वसुंधरा राजे सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले परिवहन मंत्री यूनुस खान को मैदान में उतारा था।
अशोक गहलोत- जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता अशोक गहलोत विजयी रहे। उन्होंने भाजपा के शंभुसिंह खेतासर को हराया।

सचिन पायलट ने कहा- राजस्थान में विधायक दल की बैठक कल
राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम में स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ रही पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा है कि बीजेपी के कुशासन से पीड़ित राज्य की जनता ने उसे सजा दी है और अब नयी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल को होगी। 

रुझान @ 1:47 PM: कांग्रेस 99 पर आगे
रुझानों में कांग्रेस 99 और बीजेपी 76 सीटों पर आगे चल रही है। 4 सीट पर बसपा और 20 पर अन्य आगे चल रहे हैं।

रुझान @ 1:22PM: कांग्रेस 96 पर आगे
रुझानों में कांग्रेस 96 और बीजेपी 80 सीटों पर आगे चल रही है। 3 सीट पर बसपा और 20 पर अन्य आगे चल रहे हैं।

पहली जीत बीजेपी के हक में 
पिंडवाड़ा-आबू सीट से भाजपा के समाराम गरासिया 26,974 मतों से जीते: निर्वाचन विभाग ।

निर्दलीय व बीजेपी विरोधी पार्टियों के साथ संपर्क में सचिन पायलट
- ANI की रिपोर्ट के मुताबिक- सचिन पायलट राजस्थान में 8 निर्दलीयों के साथ बातचीत कर रहे हैं। सचिन पायलट ने कहा- हम स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएंगे लेकिन हम अपनी जैसी विचारधारा रखने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों और बीजेपी विरोधी पार्टियों के साथ संपर्क में हैं।

Rajasthan Election Result 2018 live update: रुझान @ 1:39PM: कांग्रेस 97 पर आगे
रुझानों में कांग्रेस 97 और बीजेपी 89 सीटों पर आगे चल रही है। 3 सीट पर बसपा और 20 पर अन्य आगे चल रहे हैं।

Rajasthan Election Result 2018 live update: पहली जीत बीजेपी के हक में 
पिंडवाड़ा-आबू सीट से भाजपा के समाराम गरासिया 26,974 मतों से जीते: निर्वाचन विभाग ।

Rajasthan Election Result 2018 live update: निर्दलीय व बीजेपी विरोधी पार्टियों के साथ संपर्क में सचिन पायलट
- ANI की रिपोर्ट के मुताबिक- सचिन पायलट राजस्थान में 8 निर्दलीयों के साथ बातचीत कर रहे हैं। सचिन पायलट ने कहा- हम स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएंगे लेकिन हम अपनी जैसी विचारधारा रखने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों और बीजेपी विरोधी पार्टियों के साथ संपर्क में हैं।

Rajasthan Election Result 2018 live update: - रुझान @ 12:35AM: रुझानों में मजबूत स्थिति में कांग्रेस 
रुझानों में कांग्रेस 95 और बीजेपी 81 सीटों पर आगे चल रही है। 3 सीट पर बसपा और 20 पर अन्य आगे चल रहे हैं।

Rajasthan Election Result 2018 live update: यह लोगों का गुस्सा: संजय राउत
शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा- मैं इसे कांग्रेस की जीत नहीं कहूंगा, यह लोगों का गुस्सा है। आत्मविश्लेषण की जरूरत है। 

Rajasthan Election Result 2018 live update: ममता बनर्जी का बयान
जनता ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया है । यह जनता का फैसला है, अन्याय पर लोकतंत्र की जीत है: ममता ने चुनावी रूझान पर कहा ।

Rajasthan Election Result 2018 live update: सीएम राहुल तय करेंगे: गहलोत
अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा - राहुल गांधी तय करेंगे कि कौन होगा अगला सीएम। 2019 लोकसभा चुनावों का रुख तय करेगा ये रिजल्ट।

Rajasthan Election Result 2018 live update:- रुझान @ 11:35AM: रुझानों में मजबूत स्थिति में कांग्रेस 
रुझानों में कांग्रेस 95 और बीजेपी 79 सीटों पर आगे चल रही है। 4 सीट पर बसपा और 21 पर अन्य आगे चल रहे हैं।

जयपुर स्थित बीजेपी ऑफिस के बाहर छाया सन्नाटा और कांग्रेस में जश्न

 

Rajasthan Election Result 2018 live update: Rajasthan Election Result 2018: सचिन पायलट ने कहा-  राजस्थान में पूरे बहुमत के साथ सत्ता में आएगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा-  रुझानों से साफ है कि कांग्रेस राजस्थान में पूरे बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। हमने पिछली बार 21 सीटें जीती थी। कांग्रेस नेतृत्व और विधायक तय करेंगे कि किसको क्या भूमिका दी जाए। राहुल गांधी ठीक एक साल पहले पार्टी के अध्यक्ष बने थे। ये प्रदर्शन उन्हें गिफ्ट होगा। कांग्रेस तीन राज्यों में सरकार बनाएगी।

Rajasthan Election Result 2018 live update: वासुदेव देवनानी आगे
अजमेर उत्तर सीट से शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी 5961 मतों से आगे।

Rajasthan Election Result 2018 live update: भाजपा की सरकारों के खिलाफ जनता में निराशा: गुलाम नबी आजाद
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना के रुझानों में कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों के खिलाफ जनता में निराशा है।

Rajasthan Election Result 2018 live update: कौन आगे और कौन पीछे
- राजस्थान में सेवादल के अध्यक्ष राकेश पारीक मसूदा से भाजपा विधायक सुशीला पलाडा से 4000 मतों से आगे।
- उदयपुर वाटी से बसपा के राजेन्द्र सिंह गुढा आगे।
- वल्लभनगर से गजेन्द्र सिंह आगे
- लाडपुरा से भाजपा कल्पना सिंह आगे।
- मॉडल से कांग्रेस के रामलाल जाट आगे।
- किशनगढ से भाजपा के विकास चौधरी आगे।
- लक्ष्मणगढ से कांग्रेस के जौहरी मीणा आगे।
- मेडता से रालोपा की इंद्रा आगे।
- चाकसू से कांग्रेस के वेदप्रकाश सौलंकी आगे।
- चुरु से पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ आगे। 
- झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेन्द्र ओला 1613 मतों से आगे। 
- लूणकरणसर से कांग्रेस वीरेन्द्र बेनीवाल 755 मतों से आगे। 
- फुलेरा से कांग्रेस के विद्याधर चौधरी आगे। 

Rajasthan Election Result 2018 live update: कांग्रेस के खेमे मे जश्न शुरू

- रुझान @ 10:27AM: रुझानों में 100 से आगे निकली कांग्रेस

रुझानों में कांग्रेस 103 और बीजेपी 78 सीटों पर आगे चल रही है। तीन सीट पर बसपा और 12 पर अन्य आगे चल रहे हैं।

Rajasthan Election Result 2018 live update: कौन आगे, कौन पीछे
- सुजानगढ़ से पूर्व मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल 45०० मतों से आगे।
- राजमंद से उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी 62०० मतों से आगे।
- कोटा दक्षिण से भाजपा के संदीप शमार् आगे।
- डीग कुम्हेर से कांग्रेस के विश्वेन्द्र सिंह एक हजार मतों से आगे।
- विद्यानगर से निर्दलीय विक्रम सिंह आगे।
- खानपुर से सुरेश गुर्जर आगे।
- रतनगढ से भाजपा के अभिनेष महर्षि आगे
- नदवई से पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द कौर दीपा पीछे।
- राजस्थान के सपौटरा से पूर्व मंत्री गोलमा देवी आगे।
- जालौर से भाजपा के जोगेश्वर गर्ग आगे।
- खण्डेला से निर्दलीय महादेव सिंह खण्डेला आगे
- सांचोर से कांग्रेस के सुखराम विश्नोई आगे।

Rajasthan Election Result 2018 live update: हनुमान बेनीवाल आगे
राजस्थान के खींवसर सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल दूसरे चरण में 1345 वोटों से आगे।

Rajasthan Election Result 2018 live update: किशनपोल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बाधित
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान जयपुर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण मतगणना बाधित हुई हैं। शुरुआती दौर की मतगणना में किशनपोल से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक खान आगे चल रहे थे। इस दौरान ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई और मतगणना बाधित हुई।

Rajasthan Election Result 2018 live update: रुझानों में कौन आगे और कौन पीछे
- राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल विश्नोई से 7539 मतों से पीछे।  
- राजस्थान में सुमेरपुर से भाजपा के जोराम कुमावत आगे।
- अंता से कृषिमंत्री प्रभुलाल सैनी पीछे।
- दूदू से पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर आगे।
- श्रीडूंगरगढ से माकपा के गिरधारी लाल मइया 4००० से अधिक मतों से आगे।
- बस्सी से निर्दलीय लक्ष्मण मीणा आगे
- बांसवाड़ा में निर्दलीय रमीला 11०० मतों से आगे
- सादुलपुर से कांग्रेस की कृष्ण पूनिया 32०० मतों से आगे। 

Rajasthan Election Result 2018 live update: शुरुआती रुझानों में पिछड़े वसुंधरा के प्रमुख मंत्री
न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में वसुंधरा राजे के कई प्रमुख मंत्री अपनी अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं। पीछे चल रहे प्रमुख मंत्रियों में समाज कल्याण मंत्री अरुण चतुर्वेदी सिविल लाइंस सीट पर, चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ मालवीयनगर सीट पर, सिंचाई मंत्री डॉक्टर रामप्रताप हनुमानगढ़ सीट पर, कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी अंता सीट पर, गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी सिरोही सीट पर तथा यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी निंबाहेड़ा सीट पर पीछे चल रहे हैं।
वहीं शुरुआती रुझान में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल शाहपुरा सीट पर आगे हैं और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी झालरापाटन सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी मानवेंद्र सिंह से आगे चल रही हैं।

Rajasthan Election Result 2018 live update: हॉट सीटों का हाल
- सरदारपुरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा प्रत्याशी शंभू सिंह खेतासर से 6339 मतों से आगे। 
- अजमेर उत्तर से शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी 861 मतों से पीछे।
- सिविल लाइंस से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुवेर्दी कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियवास से 5237 मतों से पीछे।
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुवेर्दी कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियवास से 5237 मतों से पीछे। 

Rajasthan Election Result 2018 live update: 9:45AM बजे तक के रुझानों में कांग्रेस ने बनाई भारी बढ़त
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी पी जोशी सहित कई बड़े नेता आगे चल रहे है लेकिन गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया कांग्रेस की गिरजा व्यास से पीछे चल रहे है। सांसद रघु शमार् केकड़ी से आगे चल रहे है लेकिन भाजपा सांसद कर्नल सोनाराम पीछे हो गये है। भाजपा के मंत्री अरूण चतुवेर्दी कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास से पीछे चल रहे है। कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लडे सिरोही से संयम लोढ़ा , पाली मारवाड से सुखबीर जोजावर, जैतारण से जितेन्द्र  आगे चल रहे है। भाजपा के मंत्री राजेन्द्र राठौड़ तथा किरण माहेश्वरी आगे चल रहे है। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल आगे लेकिन विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र  सिंह पीछे चल रहे है।  

Rajasthan Election Result 2018 live update: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया
शुरुआती रुझानों में बढ़त के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया। सचिन पायलट के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया।

Rajasthan Election Result 2018 live update: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- राजस्थान में जीतेगी बीजेपी
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- राजस्थान के शुरुआती रुझान देखे, मुझे लगता है कि वहां फिर से बीजेपी सरकार बना लेगी।

Rajasthan Election Result 2018 live update:- रुझान @ 9:27AM: कांग्रेस ने बनाई भारी बढ़त
कांग्रेस 82 और बीजेपी 66 सीटों पर आगे चल रही है। एक सीट पर बसपा और 10 पर अन्य आगे चल रहे हैं।

Rajasthan Election Result 2018 live update:- गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया पीछे
न्यूज एजेंसी वार्ता के मुताबिक उदयपुर सिटी से गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया कांग्रेस उम्मीदवार डॉ गिरिजा व्यास से पीछे चल रहे हैं।

Rajasthan Election Result 2018 live update:- रुझान @ 9:07AM: बीजेपी 43 और कांग्रेस 62 सीटों पर आगे
रुझानों में कांग्रेस अभी भी आगे चल रही है। बीजेपी 43 और कांग्रेस 62 सीटों पर आगे है।

Rajasthan Election Result 2018 live update:- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- राजस्थान में जीतेगी बीजेपी
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- राजस्थान के शुरुआती रुझान देखे, मुझे लगता है कि वहां फिर से बीजेपी सरकार बना लेगी।

BJP leader Kailash Vijayvargiya reacts on trends

Rajasthan Election Result 2018 live update:- EVM मशीन के खराब हो जाने से कुछ देर मतगणना बाधित
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान जयपुर में चाकसू विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीन के खराब हो जाने से कुछ देर मतगणना बाधित हुई। राजस्थान कालेज में की जा रही मतगणना के दौरान चाकसू विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र की ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई। इससे थोड़ी देर के लिए मतगणना बाधित रही।

Rajasthan Election Result 2018 live update:- रुझान @ 8:50AM: कांग्रेस 36 और बीजेपी 26 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 36 और बीजेपी 26 सीटों पर आगे चल रही है। 

Rajasthan Election Result 2018 live update:- वसुंधरा, पायलट और गहलोत अपनी-अपनी सीट पर आगे
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी परिवहन मंत्री यूनुस खान से आगे। 
- राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुधरा राजे झालरापाटन में कांग्रेस के मानवेन्द्र सिंह से आगे 
- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा से आगे चल रहे है।

- रुझान @ 8:25AM: सुबह 8:25 बजे तक के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 14 और भाजपा 6 सीटों पर आगे चल रही है। ये महज शुरुआती रुझान हैं, आगे चलकर यह पलट भी सकते हैं।

- रुझान @ 8:05AM: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 4 और भाजपा 1 सीट पर आगे चल रही है। ये महज शुरुआती रुझान हैं, आगे चलकर यह पलट भी सकते हैं।

विधानसभा चुनावों के परिणाम आज पिटारे से निकलेंगे। लेकिन, आठ में से छह एग्जिट पोल के अनुमानों पर नजर डालें तो इस बार राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार को कांग्रेस के हाथों मुंह की खानी पड़ी सकती है। जबकि, दो अन्य अनुमानों में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई गई है।  

विधानसभा चुनाव परिणाम:सत्ता के सेमीफाइनल में कौन फेल कौन पास, फैसला आज

राजस्थान में 200 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए किसी भी दल को 100 सीट हासिल करना जरूरी है। यहां एक सीट पर उम्मीदवार की मृत्यु की वजह से चुनाव नहीं हुए हैं। 2013 में, भाजपा को 163 सीटों पर जीत मिली थी और पार्टी को 46.03% वोट मिले थे। जोकि, 2008 के चुनावों के मुकाबले लगभग आठ प्रतिशत ज्यादा था। कांग्रेस 34.27 फीसदी वोट शेयर के साथ महज 21 सीटें ही हासिल कर पाई थी। हालांकि, 2008 के मुकाबले यह महज 2 फीसदी ही कम था। भाजपा को ज्यादा फायदा छोटे दलों के वोट शेयर घटने की वजह से हुआ था। 2008 में छोटे दलों ने 20.29 फीसदी वोट शेयर आपस में बांटा था। जबकि, 2013 में यह घटकर महज 8 फीसदी रह गया था। 

MP election result 2018 LIVE: मध्य प्रदेश के चुनाव परिणाम आज, 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा 

इस बार कांग्रेस ने 195 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि, पांच अन्य सीटों पर कांग्रेस के सहयोगी दलों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल और अजित सिंह के राष्ट्रीय लोक दल को दो-दो, जबकि शरद पवार के  राष्ट्रवादी  कांग्रेस  पार्टी Nationalist Congress Party (NCP) की एक सीट शामिल है। भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। किसान नेता हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतात्रिंक पार्टी और भारतीय ट्राइबल पार्टी भी कई सीटों पर अपना दमखम दिखा रही है। ये दोनों दल कुछ सीटों पर समीकरण बिगाड़ सकते हैं। 11 दिसंबर को चुनाव के नतीजे चाहे जो भी हों (सनद रहे एग्जिट पोल के नतीजे गलत होते रहे हैं), यह कांटे की टक्कर वाले समर के समापन का गवाह होंगे। इसमें तमाम सियासी दांव पेच से लेकर स्टार प्रचारकों की धूम रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने तूफानी दौरों से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा।  

chhattisgarh election result 2018 : रमन सरकार की किस्मत का फैसला आज

राजस्थान, MP-छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजे आज,सबसे पहले यहां देखें

चुनाव प्रचार  के दौरान कांग्रेस और भाजपा  दोनों के ही धुरंधर नेताओं ने धुआंधार प्रचार  किया और एक दूसरे को घेरते नजर आए।  पानी, नौकरी, आरक्षण, कथित रूप से मुख्यमंत्री व उनके कैबिनेट सदस्यों के आसानी से  उपलब्ध न होने के अलावा अयोध्या में राम  मंदिर निर्माण, भगवान हनुमान की जाति से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति व परिवार जैसे मुद्दे छाए रहे। इस साल की शुरुआत में अलवर और अजमेर लोकसभा और मंडलगढ़ विधानसभा सीटों (पहले सभी पर बीजेपी का कब्जा था) पर हुए उप-चुनाव जीतने से उत्साहित कांग्रेस को उम्मीद है कि वे राज्य में भाजपा विरोधी भावना को भुनाने में सफल रहेंगे।

कांग्रेस नेताओं ने अपना अभियान स्थानीय मुद्दों पर ज्यादा केंद्रित रखा। उन्होंने रोज़गार सृजन, जल उपलब्धता और कृषि संकट जैसे मुद्दों को लेकर वसुंधरा सरकार पर निशाना साधा। शहरी समाज के कुछ तबकों को छोड़ दें तो राफेल लड़ाकू विमान खरीद और अगुस्तावेस्ट लैंड हेलीकाप्टर जैसे मुद्दों का असर धरातल पर  कम ही रहा। आखिर समय में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी चुनावी मैदान में उतार कर कांग्रेस ने राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस और बढ़ा दिया। भाजपा का मानना है कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा साफ  नहीं होने से लाभ उसे मिलना तय है। उधर, अशोक गहलोत से भी जब सवाल किया गया कि उनके और सचिन पायलट में से कौन मुख्यमंत्री होगा, तो सीधा जवाब देने के बजाए उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी में कई दावेदार हैं जैसे- पीसी जोशी, गिरिजा व्यास, लालचंद कटारिया, रामेश्वर दुदी।

कांग्रेस के हमले का मुकाबला करने के लिए, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके मंत्रियों ने लगातार रैलियां कर उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में चर्चा की। खासकर भामाशाह कार्ड योजना पर प्रकाश डाला, जो सीधे महिलाओं को वित्तीय और अन्य सामाजिक कल्याण लाभों के हस्तांतरण का वादा करता है।  आरएसएस के एक प्रचारक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एंटी इन्कंबेंसी की आशंका में भाजपा ने अपने मंत्रियों के 51 विधायकों को टिकट नहीं दिया, जिसमें तीन मंत्री भी शामिल थे। कार्यकर्ताओं में इसका अच्छा  संदेश नहीं  गया। उनका कहना था कि गुस्सा राजे के खिलाफ है, न की विधायकों के। इसका असर चुनाव परिणाम पर पड़ना तय है।

मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव परिणाम कल, सत्ता के द्वार पर टिकी नजरें

Rajasthan election : एग्जिट पोल के बाद वसुंधरा राजे को जीत का भरोसा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें