Hindi Newsदेश न्यूज़Railways ex-gratia relief paid to dependents of dead and injured passengers train accidents 50000 - India Hindi News

ट्रेन दुर्घटनाओं में मृत और घायल यात्रियों के आश्रितों को तुरंत मिलेंगे 50 हजार रुपये कैश, रेलवे का बड़ा फैसला

अप्रिय घटनाओं में मारे गए यात्रियों के परिवारों को 1.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपये, और साधारण रूप से घायल यात्रियों को 5,000 रुपये की राशि दी जाएगी।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 July 2024 09:08 AM
share Share

भारतीय रेलवे मंत्रालय ने ट्रेन दुर्घटनाओं और ट्रेन से जुड़ी अन्य अप्रिय घटनाओं में मारे गए और घायल यात्रियों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में संशोधन किया है। रेलवे मंत्रालय ने घोषणा की है कि अब इन घटनाओं में मारे गए और घायल यात्रियों के परिवारों को तत्काल खर्चों के लिए अधिकतम 50,000 रुपये नकद के रूप में प्रदान किए जाएंगे। 

इस नए प्रावधान का उद्देश्य प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत प्रदान करना है, जिससे वे प्रारंभिक खर्चों को आसानी से पूरा कर सकें। रेलवे मंत्रालय के अनुसार, यह राशि प्रभावित परिवारों को आपातकालीन स्थिति में सहायता देने के लिए है और इसे तुरंत कैश के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। ये घोषणा ऐसे समय में की गई है जब पिछले दिनों दुर्घटनाओं को लेकर रेलवे मंत्रालय विपक्ष के निशाने पर है।

भारतीय रेलवे मंत्रालय ने पिछले साल ट्रेन दुर्घटनाओं और अप्रिय घटनाओं में मारे गए और घायल यात्रियों के आश्रितों के लिए अनुग्रह राशि में संशोधन किया था। मारे गए यात्रियों के परिवारों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये, और साधारण रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपये की राशि मिलेगी। अप्रिय घटनाओं में मारे गए यात्रियों के परिवारों को 1.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपये, और साधारण रूप से घायल यात्रियों को 5,000 रुपये की राशि दी जाएगी। 

झारखंड में मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दो लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई। एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने बताया कि पास में एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर गई, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या ये दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई हैं।

चक्रधरपुर के वरिष्ठ डीसीएम (मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक) आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रेलवे ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पांच-पांच लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) के अनुसार, बचाव एवं राहत कार्य पूरा हो चुका है। सीपीआरओ ने कहा, ‘‘80 प्रतिशत यात्रियों को पहले ही चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन भेज दिया गया है। बाकी 20 प्रतिशत को विशेष ट्रेन के माध्यम से भेजा जा रहा है। यात्रियों को चक्रधरपुर से विशेष ट्रेन के जरिये उनके गंतव्य स्थलों तक भेजा जाएगा।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें