रेलवे का तोहफा : जनरल बोगी में यात्रा करने वालों को मिलेगी धक्का मुक्की से राहत
भारतीय रेलवे जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है। अब इन यात्रियों को सीट न मिलने की दिक्कत और धक्कामुक्की से निजात मिल सकती है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस पर बना एक...
भारतीय रेलवे जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है। अब इन यात्रियों को सीट न मिलने की दिक्कत और धक्कामुक्की से निजात मिल सकती है।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस पर बना एक वीडियो ट्वीट कर जानकारी दी कि सामान्य आदमी को भीड़ और धक्कामुक्की से राहत दिलाने के लिए बॉयोमेट्रिक्स टोकन सिस्टम शुरू किया जा रहा है। प्रयोग के तौर पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर इसकी शुरुआत की जा चुकी है। मुंबई से लखनऊ जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में इस योजना की शुरुआत की गई। इसमें यात्रियों को पहले आओ पहले के पाओ के आधार पर टोकर दिए जाएंगे। ट्रेन के डिब्बे में जितनी सीटें होंगी उतने ही टोकन दिए जाएंगे। यानी जनरल डिब्बे में अब अनचाही भीड़ से निजा मिलेगी।
बॉयोमेट्रिक टोकन सिस्टम में यात्री के फिंगरप्रिंट के आधार पर टोकन दिया जाएगा। और इसी फिंगरप्रिंट से पहले पहुंचने वाले यात्री को ट्रेन में चढ़ने दिया जाएगा। इससे जनरल बोगियों में मारी मारी से निजात मिलेगी।
जनरल डिब्बों में यात्रा करने वालों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा: धक्का मुक्की और भीड़भाड़ से सामान्य आदमी को राहत दिलाने के लिए रेलवे ने बॉयो मेंट्रिक टोकन सिस्टम शुरू किया है।
इसमे यात्रियों को फिंगरप्रिंट की सहायता से टोकन दिए जाएंगे व पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीट मिलेंगी। pic.twitter.com/agq9mMreCt
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 3, 2019
बॉयोमेट्रिक्स टोकन सिस्टम के फायदे-
-यात्रियों की भीड़ और धक्कामुक्की से निजात मिलेगी।
-अपराधियों पर लगाम लगेगी
- लाइन में खड़े होकर टोकन नंबर के अनुसार ट्रेन में चढ़ पाएंगे यात्री
-यात्रियों को सहूलियत के साथ उसकी सीट मिल पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।