ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News देशसावधान! भारी बारिश को लेकर पालघर और पुणे में रेड अलर्ट, मुंबई समेत यहां भी खूब बरसेंगे बदरा

सावधान! भारी बारिश को लेकर पालघर और पुणे में रेड अलर्ट, मुंबई समेत यहां भी खूब बरसेंगे बदरा

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भारी वर्षा से अचानक बाढ़ आ गई। साथ ही, भूस्खलन होने के कारण 114 सड़कें बंद हो गईं। मौसम विभाग ने राज्य में 7 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहने की शनिवार को चेतावनी दी।

सावधान! भारी बारिश को लेकर पालघर और पुणे में रेड अलर्ट, मुंबई समेत यहां भी खूब बरसेंगे बदरा
Niteesh Kumarएजेंसी,नई दिल्लीSat, 03 Aug 2024 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि यह सिलसिला जारी रहने वाला है। आईएमडी ने शनिवार को राज्य के पालघर, पुणे और सतारा जिलों के संबंध में 4 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया। साथ ही, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, सिंधुदुर्ग और नासिक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि पालघर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। इसमें कहा गया है कि पुणे और सतारा में तटीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा व मैदानी क्षेत्रों में मध्यम वर्षा हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भारी वर्षा से अचानक बाढ़ आ गई। साथ ही, भूस्खलन होने के कारण 114 सड़कें बंद हो गई हैं। मौसम विभाग ने राज्य में 7 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहने की शनिवार को चेतावनी दी। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, यातायात के लिए बंद की गई सड़कों में से 36 मंडी में, 34 कुल्लू में, 27 शिमला में, 8 लाहौल और स्पीति में, 7 कांगड़ा में और 2 किन्नौर जिले में हैं। अधिकारी ने बताया कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम ने 82 मार्गों पर अपनी बस सेवाएं निलंबित कर दी हैं। राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। शुक्रवार शाम से जोगिंदरनगर में सबसे अधिक 85 मिलीमीटर बारिश हुई।

कोलकाता और गंगा घाट में लगातार बारिश का कहर
वहीं, पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उसके पड़ोसी जिलों में शनिवार को लगातार बारिश से हवाई अड्डे सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया। पड़ोसी शहरों हावड़ा, साल्ट लेक और बैरकपुर में भी यही स्थिति रही। पुलिस के अनुसार, कोलकाता के मध्य और दक्षिण के कुछ हिस्सों में टखने तक भरने की खबर है। हालांकि, यातायात बाधित होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि कोलकाता हवाई अड्डे के अंदर भी जलभराव की खबर है, लेकिन इससे उड़ान सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं। मौसम विभाग ने बिजली गिरने के साथ-साथ तूफान आने की भी चेतावनी दी है। कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।