पीएम मोदी के बर्थ डे पर राहुल गांधी ने भी किया विश, बधाई संदेश पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन ( PM modi birthday) है। इस अवसर पर देश के कई नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं और बीजेपी ने पीएम मोदी के बर्थ डे पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया...
इस खबर को सुनें
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन ( PM modi birthday) है। इस अवसर पर देश के कई नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं और बीजेपी ने पीएम मोदी के बर्थ डे पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। पीएम मोदी आज 71 साल के हो गए हैं और इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बीजेपी और पीएम मोदी के प्रतिद्वंद्वी समझे जाने वाले राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह ट्विटर पोस्ट किया, "हैप्पी बर्थ डे, मोदी जी।"
Happy birthday, Modi ji.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2021
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बड़े ही मजेदार कमेंट किए हैं। प्रांजुल शर्माजी नाम के एक यूजर ने एक मीम पोस्ट किया जिस पर लिखा था- बोलने दे तकलीफ हुआ है बेचारे को।
— Pranjul SharmaJi (@SharmaaJie) September 17, 2021
एक यूजर ने राहुल गांधी के पोस्ट पर एक चुटकुला पोस्ट किया जिसमें कांग्रेस पार्टी को लेकर कटाक्ष किया था
राहुल गांधी - हैप्पी बर्थडे मोदी जी !
— Varshu 🇮🇳💫 (@VarshuuS) September 17, 2021
मोदी जी - थैंक यू!
राहुल - पार्टी किधर है?
मोदी जी - हमारी तो हर जगह है, तुम्हारी किधर है...😂
एक यूजर ने राहुल गांधी के छोटे बधाई संदेश देखकर शिकायत के लिहाज से कहा
बस एतना ही ...🤔
— Sudhanshu Shekhar (@sudhanshu_jee) September 17, 2021
एगो केक भी रहना चाहिए था ... कम-से-कम !!!
भाजपा की भव्य तैयारी
पीएम मोदी के बर्थ डे पर भाजपा ने 20 दिन के एक राष्ट्रव्यापी अभियान की योजना बनाई है। इसे सेवा और समर्पण अभियान का नाम दिया गया है। ये अभियान 7 अक्तूबर को खत्म होगा। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार को टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है। इस दौरान रिकॉर्ड 1.5 करोड़ लोगों को टीका लगाने की तैयारी है। साथ ही पार्टी इस दौरान प्रधानमंत्री के सार्वजनिक कार्यालय में दो दशक पूरा करने का भी जश्न मनाएगी। मोदी 13 वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और पिछले सात साल से प्रधानमंत्री हैं। इतना ही नहीं, कई जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप भी लगेंगे।
