Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi will contest from Amethi Congress KC Venugopal answer wayanad seat

वायनाड से मिला टिकट, लेकिन क्या अमेठी से भी लड़ेंगे राहुल गांधी? कांग्रेस ने दिया जवाब

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट घोषित कर दी गई है। इसमें राहुल गांधी को वायनाड से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई कि राहुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं?

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 March 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट घोषित कर दी गई है। इसमें राहुल गांधी को वायनाड से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं? कांग्रेस की लिस्ट घोषित होने के बाद जब केसी वेणुगोपाल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी सीधे-सीधे कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद कयासबाजियों का दौर और तेज हो गया। गौरतलब है कि साल 2019 में राहुल गांधी ने अमेठी और वायनाड दोनों जगहों से चुनाव लड़ा था। इसमें राहुल अमेठी में स्मृति ईरानी से हार गए थे। 

लिस्ट का इंतजार कीजिए
कांग्रेस की पहली लिस्ट घोषित करने के बाद केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान एक सवाल सबसे अहम रहा कि अगर राहुल गांधी का नाम वायनाड से घोषित किया गया है तो क्या वो अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे? इसके जवाब में केसी वेणुगोपाल ने जो कहा वह भी दिलचस्प रहा। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस सूची के बारे में सीईसी ने गुरुवार को फैसला किया था। सीईसी की अगली बैठक 11 मार्च को होगी। अगली बैठक के बाद हम सूची के बारे में बताएंगे। सूची का इंतजार करिए।

कांग्रेस चुनावी मोड में
गौरतलब है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों की 39 सीट के लिये उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई थी। राहुल गांधी के अलावा इस सूची में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा, थरूर तिरुवनंतपुरम और बघेल छत्तीसगढ़ की राजनांदगाव सीट से चुनाव लड़ेंगे। वेणुगोपाल ने कहाकि कांग्रेस चुनावी मोड में है। इस मौके पर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन और मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा भी मौजूद थे। 

अधिक से अधिक सीटें जीतने की कोशिश
वेणुगोपाल ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि कांग्रेस अधिक से अधिक सीट जीतने की कोशिश में है, ताकि केंद्र से फासीवादी सरकार को हटाया जा सके। उन्होंने कहाकि इस लोकसभा चुनाव से देश के भविष्य का फैसला होगा। हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक सीट जीतने का है। कांग्रेस की तरफ से घोषित उम्मीदवारों में बारह उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं। आठ उम्मीदवार 50 से 60 वर्ष के बीच के और 12 उम्मीदवार 61 से 70 साल के बीच के, जबकि सात उम्मीदवार 71 से 76 साल के बीच के हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें