ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ देशसांसदी जाने पर राहुल गांधी बोले - 'भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत के लिए तैयार

सांसदी जाने पर राहुल गांधी बोले - 'भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत के लिए तैयार

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत की तरफ से मानहानि के एक मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया।

सांसदी जाने पर राहुल गांधी बोले - 'भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत के लिए तैयार
Himanshu Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 24 Mar 2023 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि वह भारत की आवाज के लिए लड़ रहे हैं और हर कीमत चुकाने को तैयार हैं। अयोग्य ठहराए जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ''मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।'' 

केरल के वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत की तरफ से साल 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। 

अधिसूचना में कहा गया है कि उन्हें (राहुल गांधी) संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने ''मोदी उपनाम'' संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को दोषी ठहराया तथा दो साल के कारावास की सजा सुनाई।

कानूनी दावपेंच पर हो रही चर्चा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद आगे की रणनीति तय करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को यहां बैठक की। पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, अशोक गहलोत और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे। हालांकि राहुल गांधी इस बैठक में मौजूद नहीं थे।