नरेंद्र मोदी के PM बनने के बाद जादू, 609 से दूसरे नंबर के अमीर बने अडानी: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि अडानी जो 2014 में अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर थे, वे कैसे दूसरे स्थान पर आ गए। आखिर यह क्या जादू हुआ है?

बजट के बाद कई दिनों तक स्थगित रही संसद की कार्यवाही मंगलवार को चली तो राहुल गांधी फॉर्म में नजर आए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में अडानी के मुद्दे पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आखिर गौतम अडानी जो 2014 में अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर थे, वे कैसे दूसरे स्थान पर आ गए। आखिर यह क्या जादू हुआ है? राहुल गांधी ने अडानी के एयरपोर्ट बिजनेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना अनुभव वाली कंपनियों को यह काम नहीं मिलता था, लेकिन गौतम अडानी की कंपनियों को दिया गया। 6 एयरपोर्ट उनके हवाले कर दिए गए।
अडानी पर हमलावर दिखे राहुल, ओम बिरला ने टोका, सदन में पोस्टरबाजी नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि ड्रोन बनाने का ठेका भी अडानी ग्रुप को मिल गया, जिनका कोई अनुभव ही इस सेक्टर में नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद जादू शुरू हो गया। राहुल गांधी के भाषण पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई और कहा कि आप बिना किसी सबूत के मनमाने आरोप लगा रहे हैं। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हम सबूत भी दे देंगे। कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि इस पूरी यात्रा के दौरान हर जगह पर अडानी का ही नाम सुनने को मिला।
राहुल के भाषण पर जमकर हंगामा, भाजपा बोली- देश से माफी मांगें
राहुल गांधी ने कहा, हर जगह लोग मुझसे यह पूछ रहे थे कि आखिर गौतम अडानी का मोदी सरकार से क्या रिश्ता है? गौतम अडानी के आरोपों पर जवाब देते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी बताएं कि वह किस नियम की बात कर रहे हैं। पहले भी कांग्रेस सरकार ने बिड़ला और डालमिया समेत कई कंपनियों को ठेका दिया था। आखिर वह किस नियम के तहत दिए गए थे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी राहुल गांधी पर मनमाने आरोप लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश ने कैसे अडानी को दिए लोन और ठेके?
कांग्रेस सांसद ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में गौतम अडानी को एक बिलियन डॉलर का लोन मिल जाता है। यही नहीं बांग्लादेश से भी इलेक्ट्रिसिटी का ठेका गौतम अडानी को ही मिल जाता है। ऐसा ही श्रीलंका में भी होता है और गौतम अडानी को ठेके मिल जाते हैं।
जनता ने पूछा सवाल- एलआईसी का पैसा अडानी की कंपनियों में क्यों
राहुल गांधी ने कहा कि मेरा यह सवाल है कि आखिर हर बिजनेस में गौतम अडानी कैसे घुस जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों ने मुझसे पूछा था कि एलआईसी का पैसा गौतम अडानी की कंपनियों में क्यों लगाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि एलआईसी और सरकारी बैंकों का पैसा गौतम अडानी को दिया जा रहा है। यही तरीका है, जिससे सरकार गौतम अडानी को मदद कर रही है। राहुल ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने बताया है कि भारत से बाहर अडानी की शेल कंपनियां हैं। इन कंपनियों से भारत में हजारों करोड़ रुपये आ रहे हैं। क्या यह काम गौतम अडानी फ्री में कर रहे हैं।
पूछा-अडानी ने भाजपा को कितनी रकम दी
कांग्रेस नेता ने तीखे हमले बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार और गौतम अडानी की जुगलंबदी कभी लोकल होती थी, फिर नेशनल हो गई और अब ग्लोबल हो गई है। गौतम अडानी ने भाजपा को पिछले साल में कितनी रकम दी है, यह भाजपा को बताना चाहिए। पार्टी को बताना चाहिए कि उसे इलेक्टोरल बॉन्ड्स में गौतम अडानी से कितनी रकम हासिल हुई है। राहुल गांधी ने कहा कि कारोबार और राजनीति में कैसा रिश्ता हो सकता है, इसकी एक्सपर्ट मोदी सरकार है। इस पर दुनिया को रिसर्च करना चाहिए।