ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशराहुल गांधी ने कहा, कश्मीरी महिला पर हरियाणा सीएम खट्टर का बयान निंदनीय

राहुल गांधी ने कहा, कश्मीरी महिला पर हरियाणा सीएम खट्टर का बयान निंदनीय

राहुल गांधी ने कश्मीरी महिला पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान को निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है आरएसएस की तरफ से वर्षों ट्रेनिंग के बाद एक असुरक्षित आदमी के मन में...

राहुल गांधी ने कहा, कश्मीरी महिला पर हरियाणा सीएम खट्टर का बयान निंदनीय
एजेंसी,नई दिल्ली। Sat, 10 Aug 2019 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

राहुल गांधी ने कश्मीरी महिला पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान को निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है आरएसएस की तरफ से वर्षों ट्रेनिंग के बाद एक असुरक्षित आदमी के मन में क्या चलता है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- “हरियाणा के मुख्यमंत्री का कश्मीरी महिला पर बयान निंदनीय है और यह दिखाता है कि वर्षों से आरएसएस ट्रेनिंग के बाद एक कमजोर, असुरक्षित और निराशावादी शख्स के दिमाग में क्या चलता है। महिला किसी आदमियों की संपत्ति नहीं है।” उन्होंने कहा, ''महिला कोई संपत्ति नहीं हैं कि पुरुषों का उन पर स्वामित्व होगा।

उधर, हरियाणा के सीएम ने राहुल गांधी पर उनके बयानों को लेकर आएसएस पर टिप्पणी को लेकर निशाना साधा है। खट्टर ने कहा कि इस तरह के गलत बयान उनकी पार्टी को खुद ही नुकसान पहुंचाता है।

ये भी पढ़ें: मनोहर लाल खट्टर ने दी सफाई, कश्मीरी दुल्हन संबंधी उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया

खट्टर ने वीडियो शेयर कर बयान पर दी सफाई

हालांकि, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने कश्मीरी महिलाओं पर बयान पर सफाई देते हुए कहा कि कुछ न्यूज चैनलों कुछ मीडिया चैनल और न्यूज एजेंसियों के हवाले से एक भ्रामक तथा तथ्यहीन प्रचार चलाया जा रहा है।  जनता से मेरा ईमानदार संवाद हमेशा रहा है इसलिये मेरे बयान का पूरा वीडियो मैं सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर रहा हूँ। बेटियाँ हमारी शान हैं और पूरे देश की बेटियाँ हमारी बेटियां हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें